हिसार: पूर्व मंत्री और हिसार सीट से निर्दलीय विधायक बनीं सावित्री जिदंल ने ये साफ किया है कि वो अभी बीजेपी में शामिल नहीं हो रही हैं बल्कि केवल सरकार को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद हिसार का विकास करना है. शनिवार को सावित्री जिंदल हिसार की अनाज मंडी का दौरा करने गईं थी. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही.
क्या सावित्री जिंदल बीजेपी में शामिल होंगी?
बीजेपी में शामिल होने के जवाब में सावित्री जिंदल ने कहा कि उन्होंने सरकार को समर्थन दिया है, बीजेपी में शामिल नहीं हुई हैं. उनकी प्राथमिकता हिसार का विकास है. बीजेपी में शामिल होने का फैसला नहीं किया.
क्या सावित्री जिंदल मंत्री पद स्वीकर करेंगी?
बीजेपी सरकार में मंत्री बनने के सवाल पर सावित्री जिंदल ने कहा कि अभी उनसे इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है. क्या वो मंत्री बनने को तैयार हैं, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर मंत्री पद मिलता है तो ले लेंगे. मिलने वाली चीज को कौन छोड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि अभी इस बारे में मैने कुछ सोचा नहीं है, ना ही उसे इस बारे में बात की गई है.