हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सावित्री जिंदल ने मंत्री बनने की चर्चा पर पहली बार दिया जवाब, बीजेपी में शामिल होने से इनकार - SAVITRI JINDAL ON BECOMING MINISTER

हिसार विधायक सावित्री जिदंल क्या बीजेपी में शामिल होंगी. क्या वो बीजेपी सरकार में मंत्री बनेंगी. इन सवालों का उन्होंने पहली बार जवाब दिया है.

SAVITRI JINDAL ON BECOMING MINISTER
सावित्री जिंदल (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Oct 12, 2024, 10:52 PM IST

हिसार: पूर्व मंत्री और हिसार सीट से निर्दलीय विधायक बनीं सावित्री जिदंल ने ये साफ किया है कि वो अभी बीजेपी में शामिल नहीं हो रही हैं बल्कि केवल सरकार को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि उनका मकसद हिसार का विकास करना है. शनिवार को सावित्री जिंदल हिसार की अनाज मंडी का दौरा करने गईं थी. इसी दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान ये बात कही.

क्या सावित्री जिंदल बीजेपी में शामिल होंगी?

बीजेपी में शामिल होने के जवाब में सावित्री जिंदल ने कहा कि उन्होंने सरकार को समर्थन दिया है, बीजेपी में शामिल नहीं हुई हैं. उनकी प्राथमिकता हिसार का विकास है. बीजेपी में शामिल होने का फैसला नहीं किया.

सावित्री जिंदल ने मंत्री बनने की चर्चा पर पहली बार दिया जवाब (वीडियो- ईटीवी भारत)

क्या सावित्री जिंदल मंत्री पद स्वीकर करेंगी?

बीजेपी सरकार में मंत्री बनने के सवाल पर सावित्री जिंदल ने कहा कि अभी उनसे इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है. क्या वो मंत्री बनने को तैयार हैं, तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर मंत्री पद मिलता है तो ले लेंगे. मिलने वाली चीज को कौन छोड़ता है. उन्होंने आगे कहा कि अभी इस बारे में मैने कुछ सोचा नहीं है, ना ही उसे इस बारे में बात की गई है.

हिसार से निर्दलीय विधायक बनीं हैं सावित्री जिंदल

सावित्री जिंदल लोकसभा चुनाव के समय कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गईं थी. विधानसभा चुनाव में जब उन्हें टिकट नहीं मिला तो वो निर्दलीय चुनाव लड़ गईं और जीत हासिल करके विधायक बन गईं. सावित्री जिंदल ने बीजेपी के कमल गुप्ता को हराया. जीतने के बाद उन्होंने बीजेपी सरकार को समर्थन देने का ऐलान कर दिया. हलांकि दोबारा बीजेपी में शामिल होने का फैसला उन्होंने अभी नहीं किया है.

ये भी पढ़ें- कौन हैं अरबपति विधायक सावित्री जिंदल? प्लेन क्रैश में पति को खोया, चुनाव हारीं, अब BJP सरकार में मंत्री बनने की चर्चा

ये भी पढ़ें- सावित्री जिंदल को बनाया जा सकता है मंत्री, स्पीकर पद के लिए गंगवा की चर्चाएं उठी

ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव में 20 सीटों की EVM से हुआ 'खेल'! चुनाव आयोग से मांगा गया जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details