नई दिल्ली:चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी पर धांधली का आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी नेता शुक्रवार को बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए निकल चुके हैं. वहीं आप के कुछ कार्यकर्ताओं और विधायकों को जगह-जगह पुलिस द्वारा रोका जा रहा है. साथ ही कई आप नेताओं को आउस अरेस्ट भी किया गया है. इस बात को लेकर आप विधायक सौरव भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने पूछा है कि क्या यह तानाशाही है. क्या देश में इमरजेंसी लगी है.
आप विधायक सौरव भारद्वाज का कहना है पूरे देश ने देखा कि किस तरह से चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बीजेपी ने धांधली की. उसके विरोध में आम आदमी पार्टी आज भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने जा रही है. यह प्रदर्शन शांतिपूर्वक किया जाना है, जिसमें दो राज्यों के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व अन्य लोग शामिल हैं.
उन्होंने कहा, ऐसे में हर जगह से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता, दिल्ली के आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी के दफ्तर पहुंच रहे हैं. लेकिन कई जगहों पर हमारे पार्टी के कार्यकर्ता और साथियों का फोन आया कि पुलिस उन्हें जबरन रोक रही है. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमारे विधायक और पार्षद को डिटेन किया जा रहा है. वहीं जगह-जगह बसों की चाबियां छीनी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इतना डर गई है कि एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी नहीं होने दिया जा रहा है.