नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता कर दिल्ली के मुख्य सचिव पर लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के एजेंट के तौर पर काम करने का आरोप लगाया.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के मुख्य सचिव BJP के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं. उनका सेवाकाल पूरा हो चुका है लेकिन केंद्र सरकार उन्हें विस्तार दे रही है. क्या दिल्ली या अन्य UT में कोई काबिल अफ़सर नहीं है, जिसे दिल्ली का मुख्य सचिव बनाया जाए? दिल्ली में ही दो अधिकारी एडिशनल सेक्रेटरी हैं, उन्हें क्यों नहीं मुख्य सचिव बनाया जा रहा है?
सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि आचार संहिता के दौरान जब किसी काम के लिए मुख्य सचिव को कहा गया तो उनकी ओर से आचार संहिता लगे होने की बात कही गई. आचार संहिता के दौरान मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों की तनख्वाह रोक दी गई. उन्होंने आगे कहा कि आचार संहिता के दौरान दिल्ली के अस्पतालों में दवाइयों की कमी हुई. जिसको लेकर मीटिंग बुलाने को कहा गया तो मुख्य सचिव ने खुद फाइल पर लिखा की आचार संहिता लगी हुई है. इसलिए इस तरह की मीटिंग नहीं हो सकती. नालों की सफाई के बारे में जब मुख्य सचिव से पूछा गया तो उनकी तरफ से फिर यही बात कही गई.