बैतूल।मध्यप्रदेश में मौसम मेहरबान है. इसी का परिणाम है कि प्रदेश के सभी डैम लबालब हो गए हैं. कई डैम से पानी कम करने के लिए गेट खोले जा रहे हैं. इसी क्रम में सतपुड़ा डैम के 7 गेट खोलने पर भव्य नजारा देखने के लिए आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. बैतूल जिले और आसपास मूसलाधार बारिश के कारण सतपुड़ा के डैम खोलने पड़े. सतपुड़ा डैम से प्रति सेकंड 12755 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. डेम से पानी छोड़े जाने से तवा नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.
सतपुड़ा डैम के गेट 2 फीट तक खोले
बैतूल जिले और आसपास मंगलवार सुबह से बादल छाए हैं और चमक, गरज के साथ झमाझम बारिश हो रही है. बदलते मौसम और मेंटेन किए गए वाटर लेवल को देखते हुए प्रबंधन ने आधे घंटे के भीतर सतपुड़ा डैम के एक-एक कर 7 गेट दो-दो फीट तक खोल दिए. डैम से पानी छोड़ते ही तवा समेत निचली नदियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि बैतूल जिले में अगले 3 दिन तक तेज बारिश होगी.
ये खबरें भी पढ़ें... |