सतना।लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल शुक्रवार को होना है. मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीट पर कल मतदान किया जाएगा, जिसमें सतना लोकसभा सीट भी शामिल है. इसके लिए बनाए गए सभी 1950 मतदान केंद्रों के लिए गुरुवार को मतदान सामग्री का वितरण किया गया. सतना के सातों विधानसभा क्षेत्र के मतदान दल मतदान सामग्रियों के साथ अपने पोलिंग बूथों की ओर रवाना हो गए हैं.
1950 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग
26 अप्रैल दिन शुक्रवार को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक सतना लोकसभा के 1950 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाएगा. सतना संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सतना जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों में 1376 और मैहर जिले के 2 विधानसभा क्षेत्र में 574 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. सतना लोकसभा क्षेत्र में शामिल विधानसभा चित्रकूट में 257, रैगांव में 259, सतना में 276, नागौद में 277, मैहर में 295, अमरपाटन में 279 और रामपुर बघेलान में 307 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
सतना में कुल इतने वोटर्स
सतना लोकसभा सीट के लिए बनाए गए 1950 मतदान केंद्रों मे से लगभग 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों में रैंप, पेयजल, फर्नीचर, लाइट और शौचालय की व्यवस्था की गई है. लोकसभा निर्वाचन 2024 में सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्र में कुल 1950 मतदान केंद्रों पर 17 लाख 8 हजार 823 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 8 लाख 92 हजार 427 पुरुष, 8 लाख 12 हजार 827 महिला, 3563 सर्विस मतदाता और 6 अन्य मतदाता शामिल हैं.