भोपाल. गुस्से में कई बार लोग एक दूसरे को कह देते हैं कि भाड़ में जाओ, लेकिन कोई कह दे कि भाई हम तो भाड़ में ही रहते हैं तब आपका क्या जवाब होगा? दिमाग पर जोर मत लगाइए. क्योंकि वाकई भाड़ एक जगह है. मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक ऐसा गांव है जिसका नाम ही है 'भाड़'. सतना जिले की रघुराजनगर तहसील में आने वाले इस भाड़ गांव की खासियत ये है कि यहां का लिंगानुपात एमपी के औसत लिंगानुपात 918 से ज्यादा है. यहां का लिंगानुपात करीब 1160 है.
भाड़ गांव में रहते हैं इतने परिवार
तो ये मान लीजिए कि नाम में क्या रखा है. नाम से आगे होती है पहचान और पहचान की वजहें फिर दूसरी ही होती है. चाहे फिर वो कोई इंसान हो या गांव. तो एमपी के सतना जिले की रघुराजनगर तहसील के गांव भाड़ में कुल 186 परिवार बसते हैं. जिनमें 2011 की जनगणना के अनुसार 459 पुरुष और 424 महिलाएं हैं. इस गांव में बच्चों की आबादी खास तौर पर शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों की करीब 108 है जो गांव की कुल आबादी का 12.23 प्रतिशत है.
भाड़ गांव में 76 फीसदी साक्षरता
भाड़ गांव की साक्षरता दर काफी अच्छी है. 2011 की जनगणना के अनुसार इस गांव की साक्षरता दर 76.90 है. जो एमपी की साक्षरता दर 69.32 प्रतिशत की तुलना में ज्यादा है. जिसमें पुरुषों की साक्षरता दर 83 फीसदी के करीब है जबकि महिलाओं का प्रतिशत 69 फीसदी के आसपास है.