सतना: मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के लिए टाइगर सफारी करना अब पहले से महंगा हो गया है. मध्य प्रदेश सरकार ने सफारी और एंट्री फीस समेत सभी तरह के शुल्क को 10 प्रतिशत बढ़ा दिया है. अब इसका सीधा असर मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में घूमने आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की जेब पर पड़ेगा. ऑटो रिक्शा चालक के लिए राहत है कि, ऑटो रिक्शा की एंट्री फीस में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. इसके साथ ही अब नाइट सफारी भी शुरू की गई है, यानी पर्यटक शाम 6 बजे के बाद भी यहां भ्रमण सकेंगे.
मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर रिजर्व के नये रेट्स
महाराजा मार्तण्ड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी एंड जू मुकुंदपुर के संचालक ने बताया कि "व्हाइट टाइगर सफारी में पर्यटकों के लिए 11 नवम्बर से नई दरें लागू की जाएंगी. नई दरों के अनुसार पैदल भ्रमण करने वाले पर्यटकों की एंट्री फीस 25 रुपये और साइकिल से भ्रमण करने के लिए प्रति व्यक्ति 40 रुपये निर्धारित किए गए हैं."
मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर रिजर्व का टिकट हुआ महंगा (ETV Bharat) इसी प्रकार गोल्फ कार्ट से टूर के लिए (प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त) प्रति व्यक्ति 60 रुपये, 5 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए 40 रुपये और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क है. वहीं, पूरे गोल्फ कार्ट (अधिकतम 6 व्यक्ति) के लिए 400 रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है. इसके अलावा प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहन से सफारी भ्रमण (प्रति ट्रिप) प्रति व्यक्ति 100 रुपये, 5 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों की प्रवेश शुल्क 30 रुपये तथा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा.
मुकुंदपुर में नाइट सफारी का भी आनंद ले सकेंगे पर्यटक (ETV Bharat) 2022 में सरकार को भेजा था प्रस्ताव
मध्यप्रदेश वन विभाग ने एंट्री फीस बढ़ाने का प्रस्ताव साल 2022 में सरकार को भेजा था. प्रस्ताव को 1 अक्टूबर से लागू होना था, लेकिन किसी कारणवश लागू नहीं हो पाया. इसके बाद 7 नवंबर से इसे लागू किया गया है और 11 नवंबर से नई दर के अनुसार एंट्री फीस लगेगी. बताया गया कि अब हर 3 साल में वन्य जीवों के दीदार करने वाले शुल्क में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी. वहीं, विदेशियों से दोगुना शुल्क लिया जाएगा.