सतना।लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग द्वारा शनिवार से आचार संहिता प्रभावी कर दी गई है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा सहित अन्य पार्टियों के बीच सियासी सरगर्मियां बढ़ चुकी है. मध्यप्रदेश की नगरीय प्रशासन राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने चुनाव आचार संहिता पर कहा कि ''पीएम मोदी द्वारा किए गए अनेक विकास कार्य को लेकर हम चुनावी मैदान में जाएंगे.'' वहीं राज्य मंत्री ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस को नहीं मिल रहे प्रत्याशी
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी से लोकसभा चुनाव को लेकर जब बात की गई तो उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ''कांग्रेस के पास प्रत्याशियों का अभाव है, वह अभी तक लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं ढूंढ़ पा रही है.''इसके साथ ही राज्य मंत्री ने कहा कि ''पीएम मोदी के द्वारा किए गए विकास कार्य जैसे राम मंदिर का मुद्दा, समान नागरिकता का CAA, तीन तलाक का मुद्दा, ऐसे जनहित के अनेकों कार्य हैं, जिसको लेकर हम चुनावी मैदान पर जनता के बीच जाएंगे और वोट की अपील करेंगे.''
Also Read: |