मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में चाकू मारकर युवक की हत्या, घात लगाकर बैठे थे आरोपी - SATNA MURDER CASE

सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े की गई युवक की हत्या, कृष्ण नगर इलाके में किराए के मकान में रहता था मृतक.

KOLGAWAN AREA MAN STABBED TO DEATH
हत्या के बाद जांच करने मौके पर पहुंची पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2024, 2:08 PM IST

सतना: मध्य प्रदेश के सतना शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कृष्ण नगर इलाके में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक मेडिकल की एक निजी कंपनी में काम करता था. जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

धारदार हथियार से की गई युवक की हत्या

ये मामला कोलगवां थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर इलाके का है. रविवार देर रात एक किराए के मकान में रहने वाला रामकृष्ण चौरसिया खाना लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान उसके कमरे से करीब 100 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अज्ञात लोगों ने रामकृष्ण पर चाकू से हमला बोल दिया. देखते-देखते रामकृष्ण खून से लहूलुहान हो गया. इस दौरान युवक पर हमला होता रहा, लेकिन किसी ने आरोपियों को पकड़ने की हिम्मत नहीं दिखाई. इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए.

जानकारी देते हुए सतना सीएसपी महेंद्र सिंह (ETV Bharat)

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा, जहां डॉक्टरों ने रामकृष्ण ने मृत घोषित कर दिया. वहीं कुछ ही देर में पूरा कृष्ण नगर इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस हर पहलू पर जांच में जुट गई है. वहीं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को पुलिस ने खंगाला है. मृतक के कमर और पीठ में लगातार चाकू से हमलावरों ने हमला किया था.

पन्ना जिले का रहने वाला है मृतक

इस मामले को लेकर सतना सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया, '' कृष्ण नगर में रामकृष्ण चौरसिया किराए के मकान में अकेले रहता था. वह पन्ना जिले का रहने वाला था. वह रविवार शाम मकान से निकला था. इसी दौरान लाइट चली गई. तभी अज्ञात लोगों ने उस पर चाकू या धारदार हथियार से वार कर दिया. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. पुलिस इस मामले में सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details