मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अचानक शव लेकर थाने पहुंचे सैकड़ों लोगों ने किया हंगामा, पुलिस पर लगाया बड़ा आरोप - Satna Kolgwa A person suicide

सतना जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है. मृतक के घरवालों ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए सतना-रीवा मार्ग में जाम लगा दिया. पुलिस की समझाइश के बाद लोगों ने जाम खोला.

SATNA KOLGWA A PERSON SUICIDE
सतना-रीवा मार्ग पर लोगों ने लगाया जाम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 10, 2024, 4:07 PM IST

Updated : Sep 10, 2024, 9:53 PM IST

सतना: मध्य प्रदेश के सतना में सोमवार को एक युवक ने आत्महत्या कर ली, जिसके बाद परिजन ने शव थाने के सामने रखकर चक्का जाम किया. मृतक के परिजन पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन कर कुछ पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते रहे. परिजनों का कहना है कि "पुलिस ने पैसे लेकर मृतक को थाने से छोड़ा है." वहीं, करीब 3 घंटे की समझाइश के बाद लोगों ने जाम खोला.

सतना-रीवा मार्ग पर लोगों ने लगाया जाम (ETV Bharat)

सतना-रीवा मार्ग पर लोगों ने लगाया जाम

सतना शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के उतैली निवासी अभिषेक पटेल नामक युवक ने सोमवार शाम को आत्महत्या कर ली थी. फिर मंगलवार सुबह पीएम पंचनामा के बाद मृतक का शव परिजन को सौंप दिया गया. परिजन मृतक का शव लेकर कोलगवां थाने के सामने पहुंच गए और बीच सड़क में शव रखकर सतना-रीवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस टीम के द्वारा मुख्य मार्ग के ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया. मौके पर सीएसपी, शहर के कोलगवां थाना, कोतवाली थाना और सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंच गई. उनके साथ थाना प्रभारी, टीआई ट्रैफिक, आरआई लोगों के पास पहुंचे और पूरा मोर्चा संभाल लिया.

कोलगवां पुलिस पर लगाए आरोप

इस दौरान परिजन ने कोलगवां थाने में पदस्थ मुकेश सिंह सहित उनके साथ मौजूद पुलिस कर्मियों पर मारपीट और प्रताड़ना का आरोप लगाया, जिसके बाद मृतक से पैसा लेकर उसे थाने से छोड़ने की बात कही. मृतक की बहन अंचल पटेल ने बताया कि ''8 तारीख को भाई का दोस्त थाने में बंद था. भाई उसे देखने के लिए आया था. इसके बाद 4 पुलिसकर्मियों ने इसको भी थाने में बंद करके जमकर मारपीट की है. पुलिस वालों ने फोन के जरिए भाई को छोड़ने के नाम पर मुझसे 20 हजार रुपए की मांग की. रुपया देने के बाद भाई को इन्होंने थाने से छोड़ा है.'' थाने से छूटने के बाद अभिषेक पटेल ने आत्महत्या कर ली. करीब 3 घंटे तक पुलिस और मृतक के परिजन के बीच गहमा-गहमी बनी रही. आखिर काफी देर पुलिस की समझाइश के बाद लोगों ने शव को हटाया.

ये भी पढ़ें:

पति सो रहा था, पत्नी सोशल मीडिया पर कर रही थी चैटिंग, मना किया तो उठा लिया बड़ा कदम

बीवी को वीडियो कॉल कर पति ने मौत को लगाया गले, चुपचाप क्यों लाइव देखती रही पत्नी

पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा

इस मामले पर सीएसपी महेंद्र सिंह का कहना है कि ''थाना कोलगवां क्षेत्र में अभिषेक पटेल निवासी उतैली के विरुद्ध 6 अपराध थाना कोलगवां में पंजीबद्ध हैं. एक लूट के मामले में वह पूर्व में गिरफ्तार हुआ था. उसी अपराध का एक आरोपी परसों गिरफ्तार हुआ था, उसी में संभवत: अभिषेक पटेल अपने साथी के लिए थाने आया था. इसके बाद कल अभिषेक पटेल ने घर में आत्महत्या कर ली है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस की प्रताड़ना से उसने आत्महत्या की है, उसी मांग को लेकर शव रखकर चक्का जाम किया था, पुलिस की समझाइश के बाद जाम खुल गया है. मामले पर निष्पक्ष जांच कराकर जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.''

आत्महत्या कोई समाधान नहीं है

यदि आपके मन में आत्महत्या के विचार आ रहे हैं, या आप किसी मित्र के बारे में चिंतित हैं. तो आप स्नेहा फाउंडेशन को कॉल कर सकते हैं, जहां कोई न कोई आपकी बात सुनने के लिए हमेशा मौजूद रहता है. 04424640050 (24x7 उपलब्ध) .साथ ही आप टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज की हेल्पलाइन पर भी बात कर सकते हैं. 9152987821, जो सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध है. क्योंकि जान है तो जहान है.

Last Updated : Sep 10, 2024, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details