मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीट बेल्ट बांधने की करें तैयारी, सतना और दतिया का एयरपोर्ट रेडी, मिनटों में पूरी होंगी दूरियां - SATNA DATIA AIR CONNECTIVITY

मध्य प्रदेश में सतना और दतिया का एयरपोर्ट तैयार हो गया है. आशा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 फरवरी को इसका लोकार्पण कर दें.

SATNA DATIA AIR CONNECTIVITY
सतना और दतिया का एयरपोर्ट रेडी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2025, 5:33 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 5:41 PM IST

भोपाल: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ करने भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्या सतना और दतिया एयरपोर्ट का वर्चुअली शुभारंभ कर सकते हैं. दतिया एयरपोर्ट पर इसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं. सतना एयरपोर्ट तो लंबे समय से पहले ही उद्घाटन की तारीख की प्रतीक्षा में है. सतना में 30 करोड़ की लागत से तैयार किए गए एयरपोर्ट पर हफ्ते में दो दिन उड़ाने प्रस्तावित हैं. वहीं, 184 एकड़ के क्षेत्र में दतिया का एयरपोर्ट भी बनकर पूरी तरह से तैयार है.

पीएम मोदी दे सकते हैं दो नए एयरपोर्ट की सौगात

24 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होने भोपाल आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सतना और दतिया में बने नए एयरपोर्ट का वर्चुअल शुभारंभ कर सकते हैं. 184 एकड़ में फैला हुआ दतिया एयरपोर्ट साढे सात लाख से ज्यादा की आबादी को सेवाएं देगा. जिसमें दतिया आने वाले श्रद्धालुओं के अलावा मुरैना, शिवपुरी और एमपी से लगे यूपी के ललितपुर और मऊरानीपुर के रहने वालों को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा.

दतिया का एयरपोर्ट तैयार (ETV Bharat)

दतिया के एयरपोर्ट डायरेक्टरसाजिद हकीमका कहना है कि "24 फरवरी को जब पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं तब संभावना है कि दतिया के एयरपोर्ट का वर्चुअल उद्घाटन हो जाए. सब इसी प्रतीक्षा में भी हैं."

सतना एयरपोर्ट मध्य प्रदेश का सातवां एयरपोर्ट होगा (ETV Bharat)

राज्य का सातवां एयरपोर्ट सतना में तैयार

फरवरी से ही संचालन के लिए पूरी तरह से तैयार सतना का एयरपोर्ट मध्य प्रदेश के सातवें एयरपोर्ट के तौर पर दर्ज होगा. करीब 30 करोड़ की लागत से तैयार हुए इस हवाई अड्डे के चलन शुरु कर देने के बाद सीमेंट उद्योग के साथ धार्मिक पर्यटन के तौर पर मैहर को भी फायदा मिलेगा. जानकारी के मुताबिक पहले सतना से भोपाल, इंदौर और दिल्ली के लिए विमान सेवा शुरू होगी फिर इसे विस्तारित किया जाएगा. शुरुआत में सप्ताह में दो दिन ही उड़ान रहेगी.

सतना और दतिया का एयरपोर्ट तैयार (ETV Bharat)

सतना के सांसद गणेश सिंह से ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उनका कहना था कि "इस बारे में स्पष्ट रुप से अभी नहीं कहा जा सकता है कि 24 फरवरी को मध्य प्रदेश आ रहे पीएम सतना एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं. तारीख अभी तय होना बाकी है, लेकिन सतना का एयरपोर्ट बनकर पूरी तरह से तैयार है."

सतना का एयरपोर्ट तैयार (ETV Bharat)
Last Updated : Feb 6, 2025, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details