मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची थी पति की हत्या की साजिश, अब आजीवन जेल में गुजारेंगे जिंदगी - Life imprisonment to wife and lover

Life Imprisonment to Wife and Lover: सतना में 4 साल पहले हुए पटवारी हत्याकांड में सजा तय कर दी गई है.पत्नी ने अपने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी.कोर्ट ने तीनों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.

Life imprisonment to wife and lover
प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी पति की हत्या

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 31, 2024, 7:56 PM IST

Updated : Jan 31, 2024, 8:51 PM IST

सतना। जिले के कोलगवा थाना क्षेत्र में 4 साल पहले हुए एक हत्याकांड में जिला कोर्ट ने सजा तय कर दी है. कूटरचित हत्या करने के आरोप में तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है. पत्नी ने अपने प्रेमी और एक साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की थी.आरोपियों पर कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया है अब तीनों को आजीवन जेल में ही रहना होगा.

क्या है मामला

सतना जिले के कोलगवा थाना क्षेत्र में रामपुर हलके के पटवारी संदीप सिंह पत्नी प्रियंका और दो मासूम बच्चियों के साथ किराए से रहते थे. 1 जून 2020 की रात पुलिस को यह सूचना मिली थी कि पटवारी संदीप सिंह छत से गिर चुके हैं और वह गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने पटवारी संदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया. दरअसल मृतक की पत्नी का अवैध संबंध था जिसके चलते उसने अपने पति को मौत के घाट उतारने के लिए प्रेमी एवं उसके दोस्त के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी.

कैसे की थी हत्या

पत्नी और उसके प्रेमी के बीच उसका पति रोड़ा बना हुआ था.दोनों आपस में मिल नहीं पाते थे इसलिए हत्या की साजिश रची गई. प्लान के अनुसार आरोपी पत्नी प्रियंका सिंह ने अपने प्रेमी अनूप सिंह को 31 मई 2020 की देर रात फोन किया और उसे घर बुलाया. अनूप सिंह अपने साथी दोस्त शनि सिंह के साथ अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा. उस वक्त पटवारी संदीप सिंह घर पर ही मौजूद थे. आरोपी पत्नी प्रियंका सिंह अपने पति संदीप सिंह को छत पर ले गई जहां पत्नी प्रियंका, प्रेमी अनूप उसके दोस्त शनि ने मिलकर संदीप सिंह के साथ जमकर मारपीट की और उसे दो मंजिल की छत से नीचे फेंक दिया. प्रेमी अनूप ने नीचे जाकर देखा तो संदीप की सासें चल रही थीं, इस बीच उसके सिर में पत्थर पटक कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

पुलिस की जांच में खुलासा

आरोपी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची.आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके पति छत से गिर पड़े हैं. पुलिस को संदेह होने पर पुलिस ने हर पहलू पर मामले की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने मामले पर पटवारी के जैसे एक डमी बनाकर छत से उस डमी को गिराकर मॉक ड्रिल भी किया,तब मामले में कुछ नए तथ्य निकलकर सामने आए. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की और उसके बाद पत्नी ने पूरा सच उगल दिया.

ये भी पढ़ें:

जमानत पर थे दो आरोपी

मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया था. जेल जाने के बाद आरोपी पत्नी प्रियंका सिंह और उसके प्रेमी के दोस्त शनि जमानत पर रिहा हुए थे, लेकिन अनूप सिंह जेल में था. उसे जमानत नहीं मिली थी. इसके बाद मंगलवार को इस मामले में कोर्ट ने सारी दलीलें पेश होने के बाद इन तीनों आरोपियों को अपर सत्र न्यायाधीश ने आजीवन कारावास का फैसला सुनाते हुए 1- 1 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया.फैसले के बाद अब तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jan 31, 2024, 8:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details