सतना। जिले के नागौद थाना क्षेत्र में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां कुएं में गिरी एक गाय को बचाने के प्रयास में तीन लोगों की मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने रेस्क्यू कर सभी लोगों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. इस घटना से गांव में मातम पसर गया है.
गाय को बचाने के लिए कुएं में उतरे 4 लोग
उमरी गांव के ही निवासी दद्दा दहायत नामक व्यक्ति की एक गाय अचानक सार्वजनिक कुएं में गिर गई. गाय को गिरता देख ग्रामीणों ने जब शोर मचाया तो पूरे गांव के लोग इकट्ठा हो गए. इसके साथ ही गाय को बचाने के लिए ग्रामीणों ने रस्सी, बास की बल्ली जैसी अन्य चीजों की व्यवस्था की. फिर गाय को कुएं से बाहर निकालने के लिए गांव के ही निवासी रंजीत दहायत सबसे पहले कुएं में उतरा. उसके बाद अशोक सिंह, रामरतन दहायत और विष्णु दहायत कुएं में उतरकर गाय को बचाने में जुट गए. चूंकि कुएं में पानी भरा हुआ था, और वह काफी गहरा भी था.
गाय को बाहर निकालने के बाद कुएं में फंसे तीनों लोग
किसी वजह से कुएं के अंदर से रंजीत को रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया और इसके बाद अशोक, विष्णु और रामरतन यह तीनों लोग गाय को बाहर निकलने लगे. गाय सकुशल कुएं से बाहर निकल आई. इसके बाद कुएं के अंदर पानी में उतरे अशोक सिंह, रामरतन दहायत और विष्णु दहायत कुएं के गहरे पानी के बीच में फंस गए.