वाराणसी:लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ. इसके बाद हड़कंप मच गया. अमेरिकी नागरिक के बैग की स्कैनर से चेकिंग की प्रक्रिया जारी थी, इसी दौरान उसके लगेज में सेटेलाइट फोन दिखाई दिया. जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल सीआईएसएफ के जवानों ने अधिकारियों को दी. पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. लगभग 5 घंटे तक अमेरिकी नागरिक से पूछताछ चली, जिसके बाद उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया.
इस बारे में फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एयर इंडिया के विमान से अमेरिकी नागरिक को दिल्ली रवाना होना था. वह अपने लगेज के साथ दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था. पूछताछ में अमेरिकी नागरिक ने अपना नाम जेम्स एलेन बताया. 12.55 बजे उसे एयर इंडिया की उसकी फ्लाइट थी. सिक्योरिटी हॉल्ट एरिया में ही फोन बरामद होने के बाद उसे रोक दिया गया. काफी देर तक उससे पूछताछ चली. इसमें उसने बताया कि उसकी जानकारी में यह नहीं था कि भारत में सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित है. वह ट्रैवलर है और दूरदराज जंगलों तथा अन्य जगहों की यात्रा करता रहता है. इसलिए वह अपने साथ इस फोन को रखता है, ताकि किसी इमरजेंसी में उसे परेशानी का सामना न करना पड़े.