उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के बैग से मिला सेटेलाइट फोन, स्कैनिंग के दौरान आया पकड़ में - VARANASI AIRPORT

5 घंटे तक चली पूछताछ, अमेरिकी दूतावास से बातचीत के बाद हिदायत देकर छोड़ा गया.

वाराणसी एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के बैग से मिला सेटेलाइट फोन.
वाराणसी एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिक के बैग से मिला सेटेलाइट फोन. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 6, 2024, 12:01 PM IST

वाराणसी:लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम चेकिंग के दौरान एक अमेरिकी नागरिक के पास से सेटेलाइट फोन बरामद हुआ. इसके बाद हड़कंप मच गया. अमेरिकी नागरिक के बैग की स्कैनर से चेकिंग की प्रक्रिया जारी थी, इसी दौरान उसके लगेज में सेटेलाइट फोन दिखाई दिया. जिसके बाद इसकी सूचना तत्काल सीआईएसएफ के जवानों ने अधिकारियों को दी. पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया. लगभग 5 घंटे तक अमेरिकी नागरिक से पूछताछ चली, जिसके बाद उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

इस बारे में फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि एयर इंडिया के विमान से अमेरिकी नागरिक को दिल्ली रवाना होना था. वह अपने लगेज के साथ दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा था. पूछताछ में अमेरिकी नागरिक ने अपना नाम जेम्स एलेन बताया. 12.55 बजे उसे एयर इंडिया की उसकी फ्लाइट थी. सिक्योरिटी हॉल्ट एरिया में ही फोन बरामद होने के बाद उसे रोक दिया गया. काफी देर तक उससे पूछताछ चली. इसमें उसने बताया कि उसकी जानकारी में यह नहीं था कि भारत में सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित है. वह ट्रैवलर है और दूरदराज जंगलों तथा अन्य जगहों की यात्रा करता रहता है. इसलिए वह अपने साथ इस फोन को रखता है, ताकि किसी इमरजेंसी में उसे परेशानी का सामना न करना पड़े.

फिलहाल 2 दिन पहले दिल्ली से काशी भ्रमण के लिए आया था. अमेरिकी यात्री के साथ कुल 12 सदस्यों का दल काशी पहुंचा था. जहां से अन्य सदस्यों को विमान से दिल्ली पहुंचना था. सेटेलाइट फोन बरामदगी के बाद पुलिस और अन्य जांच एजेंसियों ने अमेरिकी नागरिक से पूछताछ की. पूरी तरह से संतुष्ट होने के बाद दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से बात की गई. फिर अमेरिकी नागरिक को सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में मिलावटी दूध-पनीर बनाने वाले केमिकल से भरे मिले 5 गोदाम, 20 लाख का रसायन बरामद, पूरे NCR में सप्लाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details