जमशेदपुरः लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो चुकी है. तारीखों की घोषणा भी हो चुकी है. पार्टियां अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही हैं. दलबदल भी हो रहा है. कई तरह की बातें भी निकलकर सामने आ रही हैं. उन्हीं में से एक यह खबर भी आ रही थी कि सरयू राय बीजेपी या जेएमएम से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हालांकि उन्होंने इस बात का खंडन किया है.
'लोकसभा चुनाव लड़ने की खबर'
दरअसल भाजपा ने झारखंड के 14 लोकसभा सीटो के लिए अपने 11 प्रत्याशियों की नाम की घोषणा कर दी है. जबकि धनबाद, चतरा और गिरिडीह में अभी तक किसी प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. वहीं दूसरी ओर इन सब के बीच धनबाद या चतरा लोकसभा सीट से सरयू राय के चुनाव लड़ने की बाते सामने आ रही है. दूसरी ओर यह भी खबर निकलकर सामने आ रही है कि सरयू राय जमशेदपुर से झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस या निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं.
'भरोसा नहीं तोड़ूंगा'
इन सब बातों पर सरयू राय ने विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा कि आगे भी वो जमशेदपुर पूर्वी से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. उनका कहना है कि जमशेदपुर की जनता ने उनपर भरोसा जता कर विधानसभा पहुंचाया है. वो उनके भरोसे को नहीं तोड़ेंगे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए किसी पार्टी ने उनसे संपर्क नहीं किया है.
'नहीं बदलूंगा दल'