धनबादः जमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय तीसरा मोर्चा बना झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी बात भी हुई है. जदयू और भारतीय जन मोर्चा मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर सहमति बनी है. यह बातें खुद सरयू राय ने मीडिया से कही हैं.
झारखंड में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की उमीद है. सभी पार्टियां इसकी तैयारी में जुट गई है. झारखंड में फिलहाल इंडिया गठबंधन और एडीए में चुनाव की तैयारी जोरशोर के साथ कर रही है. वहीं अब तीसरा मोर्चा बनाने की तैयारी भी की जा रही है. जमशेदपुर पूर्वी निर्दलीय विधायक सरयू राय धनबाद पहुंचे. विधायक सरयू राय ने कहा कि झाखंड में होने वाले विधानसभा को लेकर तीसरा मोर्चा तैयार कर रहे हैं. चुनाव लड़ने की रणनीति बना रहे हैं. इसे लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बात की गयी है.
विधायक सरयू राय ने कहा कि झारखंड में भारतीय जन मोर्चा और जदयू साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़े इसपर बात हुई है. क्योंकि एडीए में भाजपा के साथ शामिल जदयू बिहार तक सीमित है. झारखंड में जदयू को शामिल नहीं किया जाता है. इसलिये साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर बात की गयी है. 30 विधानसभा सीट पर भारतीय जन मोर्चा की तैयारी है. कोयलांचल, कोल्हान, संथाल सहित पलामू क्षेत्र में तैयारी है.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आश्वासन दिया है कि अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बात कर अपना निर्णय बताएंगे. अगर जदयू में भारतीय जन मोर्चा को मर्ज करने की शर्त रखी जाती है. इसपर भी वे अपने पार्टी के पदाधिकारी से बात करेंगे.