रायपुर : राजधानी रायपुर में हर साल की तरह इस बार भी सर्व हिंदू समाज गरबा में होने वाले फूहड़ता को लेकर विरोध करेगा. सर्व हिंदू समाज का मानना है कि नवरात्रि के दौरान लोग कई स्थानों पर गरबा के आयोजन में हिस्सा लेते हैं. लेकिन कुछ जगहों पर गरबा के नाम पर फूहड़ता होती है. सर्व हिंदू समाज इसे सामाज के लिए हानिकारक और हिंदू संस्कृति के खिलाफ मानती है.
गरबा में फूहड़ता के खिलाफ सर्व हिंदू समाज : सर्व हिंदू समाज ने गरबा में होने वाले फूहड़ता के खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयारी कर लिया है. इसके लिए सर्व हिंदू समाज की ओर से 10-10 लोगों की 10 टोली बनाई गई है, जो गरबा जैसे आयोजन स्थल पर जाकर अपनी ड्यूटी करेंगे. इसके साथ ही फूहड़ता होने या कुछ जगहों से वायरल वीडियो मिलने पर पुलिस प्रशासन से कार्रवाई कराने का फैसला लिया गया है. ऐसा होने पर सर्व हिंदू समाज कार्रवाई की मांग पुलिस और प्रशासन से करेगा. आयोजन स्थल पर गरबा बंद कराने का काम भी सर्व हिंदू समाज करेगा.
नवरात्रि के दौरान सभी गरबा समिति के लोगों को एक सूचना और चेतावनी है कि आपके गरबा में किसी भी प्रकार का अभद्रता होता है तो उस गरबा को बंद करा दिया जाएगा. इसके साथ ही प्रशासन से विनती की जाएगी कि ऐसे गरबा समिति को दोबारा गरबा आयोजन की अनुमति नहीं दी जाए. गरबा के दौरान खास तौर पर परिधान या ड्रेस पर ध्यान दिया जाए. हिंदू संस्कृति के अनुसार परिधान के साथ लोग गरबा स्थल में पहुंचे. : राहुल राव, संरक्षक, सर्व हिंदू समाज