करनाल:पूरे देश में चुनाव का माहौल है, जिसके चलते प्रत्येक पार्टी चुनाव प्रचार में लगी हुई है. हरियाणा में लोकसभा चुनाव 25 मई को होगा. लेकिन अब कई वर्ग मीटिंग करके ऐसे बयान दे रहे हैं, जो भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ा सकती हैं. जहां अभी तक हरियाणा में किसान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का विरोध करते हुए नजर आ रहे थे. अब हरियाणा सरपंच संगठन ने भी मीटिंग करके भारतीय जनता पार्टी के विरोध करने की बात कही है और इसकी शुरुआत करनाल लोकसभा से करेंगे. तीन दिन पहले उन्होंने करनाल में एक प्रदेश स्तर की मीटिंग की जिसमें प्रदेश वर्ग के सरपंच संगठन के पदाधिकारी पहुंचे और मीटिंग करके फैसला लिया गया. इस लोक सभा चुनाव में वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी का विरोध करेंगे और अगर वह गांव में वोट मांगने के लिए जाते हैं, तो उनको गांव में घुसने नहीं देंगे.
बीजेपी का विरोध क्यों?:दरअसल, आज से करीब डेढ़ वर्ष पहले हरियाणा में पंचायती राज के चुनाव हुए थे. चुनाव होने के बाद हरियाणा सरकार द्वारा सरपंच और पंचायती राज के कुछ नियमों में बदलाव किया गया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले जो सरपंच अपने गांव में 20 लाख तक के विकास कार्य खुद कर सकते थे, वह घटकर अब 5 लाख तक के विकास कार्य वो खुद कर सकते हैं. अगर उससे ऊपर का टेंडर होता है तो वह कॉन्ट्रैक्ट के जरिए किया जाएगा. जिसमें सरपंच की कोई भागीदारी नहीं होगी. वह सीधा कॉन्ट्रैक्ट ऑनलाइन भरा जाएगा और भी कई मुद्दों को पंचायती राज में सरपंचों के लिए बदलाव किए गए थे. जिसका विरोध सरपंचों के द्वारा किया गया.
लेकिन जब सरपंच पंचकूला में विरोध करने के लिए पहुंचे और सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन का कार्यक्रम बनाया तो पंचकूला बॉर्डर पर पुलिस द्वारा उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया था. जिसमें काफी सरपंच घायल भी हुए थे और तब से ही सरपंच अब भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खड़े होते हुए दिखाई दे रहे हैं. अब उन्होंने सीधा-सीधा भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ जाने की बात भी कही है.
विरोध को लेकर क्या कहते हैं पूर्व सरपंच?:पूर्व सरपंच गजे सिंह ने कहा कि पिछले प्लान में वह सरपंच बने थे. उस समय भी हरियाणा सरकार द्वारा उनके नियमों में कई बदलाव किए थे. उस समय भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किए गए, लेकिन उस समय सरकार ने उनकी बात मान ली थी. लेकिन जैसे ही डेढ़ वर्ष पहले नए सरपंच बने हैं, तो सरकार ने नियम में बदलाव किया. जिसे काफी विरोध हो रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरपंचों ने भारतीय जनता पार्टी का विरोध करने की बात कही है. तो कहीं ना कहीं सरपंच अपनी जगह पर ठीक है. क्योंकि गांव की समस्या सिर्फ सरपंच ही जान सकता है और वही उसका समाधान कर सकता है. उन्होंने कहा कि अगर सरपंच भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों का विरोध करते हैं तो निश्चित तौर पर इसका सीधा-सीधा असर भारतीय जनता पार्टी पर पड़ सकता है.