पूर्णिया:बिहार के पूर्णिया में जमीन विवाद में दबंगई का मामला सामने आया है. जहां दबंग पिता-पुत्र ने रुपौली प्रखंड के विजय मोहनपुर पंचायत के सरपंच गौतम कुमार को जान से मारने की धमकी दी है. सरपंच ने इस बाबत मोहनपुर थाना से लेकर एसपी तक को आवेदन देकर जांच करने और अपने जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पूर्णिया में सरपंच को मिली धमकी:घटना के बाबत सरपंच गौतम कुमार ने कहा कि वह अपनी पत्नी के साथ बाजार से घर लौट रहे थे. तभी मोहनपुर बाजार के ही रहने वाले आरोपी पिता-पुत्र ने रास्ते में रोक लिया और गाली गलौज करने लगे. इसके बाद गोली मारने की धमकी दी. सरपंच ने दबंग पिता-पुत्र के खिलाफ स्थानीय थाने में केस दर्ज करवाया है. वहीं इस बाबत पूछे जाने पर पूर्णिया के एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी
"सरपंच के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी."-रंजीत कुमार, थाना प्रभारी, रुपौली