रांचीः गांडेय विधानसभा से विधायकी त्याग कर राज्यसभा चुनाव में किस्मत आजमाने आए सरफराज अहमद ने नामांकन के आखिरी वक्त में अपना पर्चा दाखिल कर चुनाव मैदान में उतर आए हैं. सोमवार 11 मार्च को नामांकन के आखिरी वक्त में इंडिया गठबंधन की ओर से उन्होंने पर्चा भरा.
झारखंड विधानसभा स्थित प्रभारी सचिव सह राज्यसभा चुनाव के निर्वाची पदाधिकारी सैयद जावेद हैदर के कार्यालय कक्ष में दोपहर 2 बजे के करीब मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के साथ पहुंचे सरफराज अहमद द्वारा नामांकन दाखिल किया गया. इस मौके पर कांग्रेस की ओर से विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, राजद के सत्यानंद भोक्ता और माले विधायक विनोद सिंह मौजूद रहे. सरफराज अहमद के द्वारा दो सेटों में दाखिल नामांकन में इंडिया गठबंधन के विधायक प्रस्तावक बने.
नॉमिनेशन के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनाव में दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में आए हैं. ऐसे में सरफराज अहमद का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. झारखंड ने इस चुनाव के जरिए दूसरे राज्यों को बड़ा मैसेज देने का काम किया है. वहीं सरफराज अहमद ने कहा कि मैंने झारखंड की पहले भी सेवा की है आगे भी करता रहूंगा. उन्होंने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को प्रत्याशी बनाए जाने के लिए धन्यवाद दिया है.
सरफराज अहमद और प्रदीप वर्मा का राज्यसभा जाना तयः