छपरा: बिहार के छपरा से आग लगने की घटना सामने आयी है. जहां एक स्कूल के वैन में आग लग गई. जिसमें पांच बच्चे झुलसकर गंभीर रूप से घायल है. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. जबकि वैन पूरी तरह जल कर स्वाहा हो गई है. वहीं अन्य बच्चों को सकुशल वैन से निकाल लिया गया. घटना जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत दाढीबाड़ी गांव के समीप की है.
स्कूल वैन में आग से बच्चे झुलसे: बताया जा रहा की सहजीतपुर थाना अंतर्गत कोल्हुआ गांव स्थित न्यू गुरुकुल शिक्षा निकेतन का वैन बच्चों को छोड़ने के लिए बनियापुर जा रहा था.उसी बीच दाढीबाड़ी गांव के समीप अचानक वैन में आग लग गई और देखते ही देखते वैन जलने लगा. तब स्थानीय लोगों की मदद से बस से बच्चों को बाहर निकला गया. वहीं वैन में बच्चों को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया.
सदर अस्पताल में चल रहा इलाज:वहीं गंभीर रूप से झुलसे पांच बच्चों को बनियापुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल सभी बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है और उनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है.
पांच बच्चे झुलसकर घायल:स्कूली वैन में लगी आग से झुलसे बच्चों में निखिल कुमार, आशीष कुमार, अंशिका कुमारी, गुंजन कुमारी, आशू कुमार शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की तरफ से काफी बड़ी लापरवाही बताई गई है. वही इस विषय में छपरा सदर अस्पताल का कोई भी अधिकारी डॉक्टर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.