छपरा:सारण जिला के भेल्दी थाना क्षेत्र में बीते एक हफ्ते में प्रेम प्रसंग के मामले में दो युवकों की हत्या कर देने का मामला सामने आया है. पहली घटना में मरहौरा थाना क्षेत्र की है, जहां एक युवक की हत्या कर शव को कुंए में डाल दिया गया था. वहीं शुक्रवार को भी एक घटना सामने आई है. युवक का शव लीची के बगीचे से बरामद किया गया है.
ननिहाल आए युवक का कुछ लोगों ने किया अपहरण: युवक का शव चैनपुरा गांव के समीप लीची के बगीचे में पाया गया है. मृतक युवक की पहचान मकेर थाना बाघकोल गाव निवासी सोनू कुमार शर्मा (22) के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार को सोनू कुमार शर्मा अपने ननिहाल आया था. वह किसी लड़की से प्रेम करता था. युक्त युवक अपने घर से ननिहाल चैनपुरा आया था. कुछ दिन पहले लड़की के विवाद में मारपीट भी हुई थी.
"इसके बाद पंचायती बैठाकर मामले को सुलझाया गया और पंचनामा बनाकर कहा गया कि कोई भी किसी से उलझेगा नहीं. लेकिन शाम होते ही जैसे ही युवक ननिहाल आया तो कुछ युवकों ने उसे उठा लिया. घटना की जानकारी उसके मामा को मिली. मामा ने तुरंत थाने को फोन किया. पुलिस मौके पहुंची जांच पड़ताल की लेकिन युवक नहीं मिला."-ग्रामीण
दो दिन बाद लाश बरामद:युवक की मां ने इसकी लिखित सूचना थाने को दी थी. वहीं युवक का शव लीची के बगीचे से पुलिस ने बरामद किया है. बगीचे में शव होने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. शव देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना मिलने पर भेलडी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है.