रांचीः संतोष कुमार गंगवार झारखंड के नए राज्यपाल होंगे. वर्तमान राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति ने देश के कई राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति की है. इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी गई है.
बता दें कि झारखंड के नए राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार होंगे. सीपी राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. संतोष कुमार गंगवार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं. वो बरेली लोकसभा सीट से सांसद भी रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में उन्हें टिकट नहीं मिला था. संतोष कुमार गंगवार बरेली से आठ बार सांसद रहे हैं. 1989 से 2009 तक वो लगातार 6 बार जीते थे. 2009 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
2014 में वो फिर से जीते. 2019 में भी उन्होंने शानदार जीत हासिल की. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में उन्हें मंत्री बनाया गया था. उन्हें पहली बार राज्यमंत्री बनाया गया था. उन्हे कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली थी. वो इस पर जुलाई 2016 तक रहे. उसके बाद उन्हें वित्त राज्य मंत्री बनाया गया. 2017 तक वो वित्त राज्य मंत्री बने रहे. इसके बाद उन्हें श्रम और रोजगार मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली. जिस पर वो 2021 तक बने रहे. इसके अलावा संतोष गंगवार ने बीजेपी में संगठन स्तर पर भी कई जिम्मेदारी निभाई.
बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने महाराष्ट्र, पंजाब, राजस्थान, तेलंगाना, झारखंड समेत कई राज्यों के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल की नई नियुक्ति की है. राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह गुलाब चंद कटारिया को नियुक्त किया गया है जो फिलहाल असम के राज्यपाल हैं.