गोड्डाः रविवार को जिला के बलबड्डा में संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय क़ृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूरे संथाल परगना के किसानों ने अपने उत्पाद को इसमें शामिल किया.
इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार की कृषि एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे सिंह भी शामिल हुईं. मंच से किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य में किसानों के हितों के लगातार हेमंत सरकार बेहतर काम कर रही है. इसके तहत जहां किसानों की ऋण माफी की जा रही है वहीं प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग की ओर से उन्हें कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही हैं. ऐसे में जागरूक किसान की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि वे राज्य सरकार की कृषि से जुड़ी हितकारी योजनाओं का लाभ उठायें.
बलबड्डा के राम सुंदर राम उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कृषि मेला में किसानों के द्वारा अपने कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई. मंत्री दीपिका पांडे सिंह के द्वारा इन स्टॉल का निरीक्षण किया गया. इसके बाद मंत्री के द्वारा उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कृत किया गया. यहां आए किसानों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन पर खुशी जाहिर की. कृषक आकृति राजनंदिनी ने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के किसान में उत्साह आएगा और वे बेहतर खेती की ओर अग्रसर होंगे.