झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गोड्डा में कृषि मेला का आयोजनः मंत्री ने उत्कृष्ट किसानों को किया सम्मानित - Krishi Mela

Krishi Mela in Godda. गोड्डा में संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय कृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मेले में कृषि मंत्री दीपिका पांडे सिंह के द्वारा उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया.

Santhal Pargana division level agricultural fair cum exhibition in Godda
गोड्डा में कृषि मेला का निरीक्षण करतीं कृषि मंत्री (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 22, 2024, 10:15 PM IST

गोड्डाः रविवार को जिला के बलबड्डा में संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय क़ृषि मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस मौके पर पूरे संथाल परगना के किसानों ने अपने उत्पाद को इसमें शामिल किया.

इस कार्यक्रम में झारखंड सरकार की कृषि एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे सिंह भी शामिल हुईं. मंच से किसानों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि झारखंड राज्य में किसानों के हितों के लगातार हेमंत सरकार बेहतर काम कर रही है. इसके तहत जहां किसानों की ऋण माफी की जा रही है वहीं प्रगतिशील किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए विभाग की ओर से उन्हें कई तरह की सुविधा प्रदान की जा रही हैं. ऐसे में जागरूक किसान की भी ये जिम्मेदारी बनती है कि वे राज्य सरकार की कृषि से जुड़ी हितकारी योजनाओं का लाभ उठायें.

गोड्डा में कृषि मेला का आयोजन (ETV Bharat)

बलबड्डा के राम सुंदर राम उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित कृषि मेला में किसानों के द्वारा अपने कृषि उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई. मंत्री दीपिका पांडे सिंह के द्वारा इन स्टॉल का निरीक्षण किया गया. इसके बाद मंत्री के द्वारा उत्कृष्ट किसानों को पुरस्कृत किया गया. यहां आए किसानों ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे आयोजन पर खुशी जाहिर की. कृषक आकृति राजनंदिनी ने कहा कि ऐसे आयोजन से ग्रामीण क्षेत्र के किसान में उत्साह आएगा और वे बेहतर खेती की ओर अग्रसर होंगे.

इस मौके पर जिला कृषि विज्ञान केंद्र और कृषि विभाग द्वारा बेहतर खेती के उपाय भी किसानों को बताये गए. जिसमें मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर फसल उगाने की सलाह दी गयी. इसके साथ ही कहा गया कि इससे उनको मेहनत के हिसाब से अच्छी आय मिल सकेगी.

इसे भी पढे़ं- स्वावलंबी और सशक्त बनेंगे किसान, अनुदान पर मिलेंगे अत्याधुनिक कृषि उपकरण - Agricultural Mechanization Scheme

इसे भी पढे़ं- देखिए 5 फीट का कद्दू, पांच किलो की मूली और 10 किलो का ओल, जानिए किसने किया है ये कमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details