संस्कारी मास्टर जी अभियान की जानकारी देते सीईओ के रवि कुमार रांचीः झारखंड में लोकसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से चुनाव आयोग ने एक वीडियो सीरीज संस्कारी मास्टर जी लॉन्च किया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने सोमवार 26 फरवरी को इसे लॉन्च करते हुए कहा कि एथिकल वोटिंग के लिए संस्कारी मास्टर जी कारगर साबित होगा.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीईओ के रवि कुमार ने कहा कि मतदान के दौरान आम नागरिक किसी प्रलोभन में आकर किसी को वोट ना करें बल्कि योग्य उम्मीदवार को स्वविवेक से वोट दें. इसी उद्देश्य के साथ या वीडियो सीरीज संस्कारी मास्टर जी को रिलीज किया जा रहा है. जिसके जरिए सोशल मीडिया पर आम मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संविधान में अमीर गरीब सभी को किसी जातीय भेदभाव के बगैर वोट देने का समान अधिकार प्राप्त है. इस अधिकार का इस्तेमाल किसी तरह के लोग में आकर नहीं करना चाहिए.
टीवी एक्टर विजय कुमार ने किया है तैयारः
जाने माने टीवी सीरियल भाभी जी घर पर हैं के किरदार टीवी एक्टर विजय कुमार ने इसे तैयार किया है. इस टीवी सीरियल से प्रेरित होकर इस शॉर्ट वीडियो को एथिकल वोटिंग के लिए तैयार किया गया है. संस्कारी मास्टर जी के रिलीज मौके पर टीवी एक्टर विजय कुमार ने मुख्य निर्वाचन कार्यालय कि इस कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि झारखंड में ही उनका जन्म हुआ और यहीं से उन्होंने पढ़ाई की. आज इस प्रदेश के लोगों को चुनाव के लिए जागरूक करने का अवसर मिला है, यह उनके लिए गौरव की बात है. संस्कारी मास्टर जी के वीडियो सीरीज को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया हैशटैग कैंपेन #संस्कारी मास्टर जी जिला स्तर पर चलाया गया.
इसे भी पढे़- लोकसभा चुनाव 2024: वोटर टर्न आउट बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती, जानिए क्या हो रहे हैं प्रयास
इसे भी पढे़ं- लोकसभा चुनाव में झारखंड रचेगा इतिहास, सभी मतदान केंद्र होंगे थीम आधारित मॉडल बूथ
इसे भी पढ़ें- 600 मतदान केंद्रों पर सोशल ऑडिट कराएगा चुनाव आयोग, बुनियादी सुविधाओं की जमीनी हकीकत का किया जाएगा आकलन