अगले 5 साल में कोरबा में ITI, माइनिंग कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय का दावा - SANKALP PATRA OF BJP - SANKALP PATRA OF BJP
SANKALP PATRA OF BJP कोरबा में सरोज पांडेय ने जीत के बाद कोरबा की तस्वीर बदलने का वादा ऊर्जाधानी के वासियों से किया. सरोज ने कहा कि कोरबा में शिक्षा, स्वास्थ्य और रेल की सुविधा बदहाल है, जिसे जल्द से जल्द ठीक करने की जरूरत है. Saroj Pandey Korba Lok Sabha Seat
कोरबा में सरोज पांडे का दावा (Etv Bharat Chhattisgarh)
कोरबा में सरोज पांडे का दावा (Etv Bharat Chhattisgarh)
कोरबा: कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने गुरुवार को कोरबा लोकसभा के लिए अपना संकल्प पत्र जारी किया. उन्होंने ढेर सारे वादे किए, खासतौर पर खदान वाले इलाके में उन्होंने माइनिंग कॉलेज खोलने पर जोर दिया. यह भी कहा कि कोरबा की स्वास्थ्य सुविधाएं काफी लचर है. कोरबा में एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की भी जरूरत है. पांडेय ने जीत मिलने के बाद 5 साल में हर वादा पूरा करने का दावा किया.
6000 करोड़ रुपए के कराए जा रहे काम: सरोज पाण्डेय ने बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से छत्तीसगढ़ में रेलवे के विकास के लिए 6782 करोड़ के काम कराए जा रहे हैं. जिसमें सबसे ज्यादा काम कोरबा में हुए हैं लेकिन फिर भी कोरबा में रेल सुविधा बदहाल है. अगले 6 महीने में कोरबा में रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी. बिजली घरों की राखड़ से संबंधित समस्या भी दूर करने की बात सरोज पांडेय ने कही.
पंचायत को 25 लाख रुपए देने का वादा :सरोज ने एक बार एक बार फिर दोहराया कि हर पंचायत को 25-25 लाख रुपए दिए जाएंगे. कांग्रेस के फंड की व्यवस्था कहां से होगी के सवाल पर सरोज पांडेय ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
कांग्रेसियों को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. अपने क्षेत्र के लिए फंड की व्यवस्था करना मेरी जिम्मेदारी है. हर पंचायत को 25 लाख रुपये देंगे ताकि वहां सड़क, बिजली, पानी की व्यवस्था करना मेरी जिम्मेदारी है. आकांक्षी जिले की केटेगरी से बाहर निकलेंगे और एक विकसित कोरबा बनाएंगे.-सरोज पांडेय, भाजपा प्रत्याशी, कोरबा लोकसभा सीट
माइनिंग कॉलेज खोलने की बात कही :तीसरे चरण में कोरबा लोकसभा क्षेत्र में मतदान से 5 दिन पहले भाजपा प्रत्याशी ने कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि शिक्षा के मामले में कोरबा को आगे करने के लिए कई प्रयास किए जाने की जरूरत है. कोरबा में माइनिंग कॉलेज की स्थापना करने की जरूरत है. ताकि यहां के युवाओं को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध हो सके. स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में भी कोरबा पिछड़ा हुआ है. यहां एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की जरूरत है.