नई दिल्ली:दिल्ली में आम आलू और मिठाई वाली सियासत के बीच राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी को एक बार फिर घेरने की कोशिश की है. राजसभा सांसद और AAP के सीनियर लीडर संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने खुलेआम झूठ बोला. बीजेपी पर आरोपों को छिपाने का प्रयास किया है, अमित शाह ने चुनावी चंदे पर झूठ बोला है.
उन्होंने कहा '' भारत के गृह मंत्री ने कल एक राष्ट्रीय टीवी चैनल पर झूठ बोला. ईडी द्वारा जिस शरद रेड्डी को मुख्य घोटालेबाज बताया गया है. उस शरद रेड्डी के द्वारा 60 करोड़ रुपये भारतीय जनता पार्टी को रिश्वत के तौर पर दिये गए हैं. उससे रिश्वत ली गई और उसे बचाया गया. संजय सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए, उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए. गिरफ्तारी AAP के नेताओं की हो रही है. 500 रेड ईडी की ओर से की गई, लेकिन एक भी रुपये की बरामदगी ना अरविंद केजरीवाल के घर, ना मनीष सिसोदिया के घर से हुई. ना कोई संपत्ति मिली, ना कोई पैसा. मैं पूछना चाहता हूं क्या इस देश में दोहरा कानून चलेगा. ये तो अन्यायपूर्ण कार्रवाई है.''
संजह सिंह ने कहा कि हम दावे के साथ कहते हैं कि शरद रेड्डी ने घोटाला किया है, लेकिन इस पर ना तो ईडी बोलती है, ना सीबीआई बोलती है. ना गृह मंत्री, पीएम मोदी, जेपी नड्डा कोई नहीं बोलता है. सिर्फ हमारे पीछे ईडी सीबीआई को लगाया जा रहा है. मैं हम सुप्रीम कोर्ट का धनयावाद करता हूं. इलेक्ट्रॉल बॉन्ड पर केंद्र सरकार का सच सामने लेकर आए हैं.''