रांची: सांसद संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. इस अवसर पर संजय सेठ के नेतृत्व में बुधवार को रांची में विजय जुलूस निकाला गया. रातू के ओटीसी ग्राउंड से मेन रोड अलबर्ट एक्का चौक तक निकाले गए विजय जुलूस में रांची विधायक सीपी सिंह, कांके विधायक समरीलाल सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए.
कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और पुष्प वर्षा की
इस दौरान जुलूस में शामिल समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने सांसद संजय सेठ की जीत की खुशी में आतिशबाजी के साथ पुष्पवर्षा की. खुली जीप पर सवार संजय सेठ ने इस दौरान रांची की जनता का आभार व्यक्त किया और स्थानीय लोगों ने उन्हें जीत की बधाई दी.
पिछले चुनाव से कम मतों से चुनाव जीते संजय सेठ
इस बार के लोकसभा चुनाव परिणाम ने संजय सेठ को जीतने के बाद भी निराश कर दिया. 2019 के चुनाव में जीत का अंतर 2.82 लाख था, जबकि इस बार जीत का अंतर घटकर 1,20,512 पर रह गया. 2019 के चुनाव में जीत के अंतर से उत्साहित संजय सेठ ने इस बार चार लाख पार का नारा दिया था और पूरी ताकत झोंक दी थी, लेकिन संजय सेठ के इस लक्ष्य में बाधा पहुंचाने युवा छात्र नेता देवेंद्र नाथ महतो आ गए, जो कुर्मी वोट को काटने में सफल रहे.
तीसरे स्थान पर देवेंद्र नाथ और दूसरे स्थान पर रहीं यशस्विनी