बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2025 में RJD की 2010 से भी बड़ी हार होगी', पटना पहुंचते ही संजय झा ने भरी हुंकार, स्वागत में अशोक चौधरी का शंखनाद - SANJAY JHA - SANJAY JHA

JDU ACTING PRESIDENT SANJAY JHA: जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने पटना पहुंचते ही आरजेडी को चुनौती दे डाली. संजय झा ने कहा कि आरजेडी की 2025 में 2010 से भी बड़ी हार होनेवाली है और NDA प्रचंड बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाएगा, पढ़िये पूरी खबर,

2025 का 'शंखनाद'
2025 का 'शंखनाद' (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 4, 2024, 4:08 PM IST

संजय झा ने भरी हुंकार (ETV BHARAT)

पटनाः जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार पटना पधारे संजय झा का पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.पार्टी कार्यालय पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ संजय झा का स्वागत किया तो नीतीश कैबिनेट में मंत्री अशोक चौधरी ने शंख बजाकर अपने मित्र संजय झा अभिनंदन किया.

संजय झा ने भरी हुंकारःभव्य स्वागत के बाद जेडीयू के नये राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने हुंकार भरी और आरजेडी को चुनौती दे डाली. संजय झा ने कहा कि "लोकसभा चुनाव में NDA 177 विधानसभा सीट पर आगे रहा है और ये इस बात का संकेत है कि 2010 से भी बड़ी जीत 2025 में NDA को मिलनेवाली है."

'टाइगर अभी जिंदा है':संजय झा ने कहा कि " जब लोगों को लगता है कि नीतीश कुमार की सियासत का अब अंत होनेवाला है ये समझ लीजिए कि नीतीश कुमार फिर से नये रूप में अवतरित हो रहे हैं. मैंने कहा था कि टाइगर अभी जिंदा है. लोकसभा चुनाव में कहा गया कि कोई 250 मीटिंग कर रहा है तो कोई 300 मीटिंग कर रहा है लेकिन रिजल्ट क्या रहा वो आपके सामने है."

ढोल-नगाड़ों से स्वागत (ETV BHARAT)

'बिहार को भरपूर मदद मिलने वाली है': बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के मुद्दे पर संजय झा ने कहा कि " हमारी मांग हैं कि विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज बिहार को मिले और प्रधानमंत्री जी का पूरा ध्यान बिहार के ऊपर है. बिहार को केंद्र से भरपूर मदद मिलनेवाली है. जो लोग इस ताक में है कि इसी मुद्दे पर कुछ होगा, उनको कोई फायदा नहीं होनेवाला है."

" दिल्ली में हमलोगों ने विशेष राज्य का दर्जा या विशेष पैकेज का राजनीतिक प्रस्ताव पास किया है. NDA की सरकार केंद्र में है. ये कुछ लोग चलाते हैं, कोई विवाद नहीं है. अगले 5 साल में बिहार को इतनी मदद मिलेगी कि अगले 5 साल में बिहार विकसित राज्य की श्रेणी में खड़ा होगा."संजय झा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, जेडीयू

'झारखंड में लड़ेंगे चुनावः'इसके साथ ही संजय झा ने झारखंड विधानसभा चुनाव भी लड़ने का एलान किया. संजय झा ने कहा कि " आगे इसी साल झारखंड में विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. पार्टी का फैसला है कि झारखंड का चुनाव भी लड़ा जाएगा. पार्टी का झारखंड में एक आधार भी रहा है. इसके अलावा यूपी और दिल्ली में भी पार्टी का विस्तार करेंगे."

'2025 का शंखनाद': इस मौके पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि " संजय झा हमारे मित्र भी हैं और जब मित्र आगे बढ़ता है तो अंदर से प्रसन्नता होती है और कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में वो पहली बार पटना आए हैं तो कार्यकर्ताओं के उत्साह से मैं भी उत्साहित हो गया और शंख बजा दिया. ये 2025 का भी शंखनाद है"

संजय झा के सामने बड़ी चुनौतीः बता दें कि 29 जून को दिल्ली में जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी. इस बैठक में नीतीश कुमार ने संजय झा को जेडीयू का कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर उनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी दी है. अब संजय झा के सामने पार्टी को और आगे ले जाने की जिम्मेदारी है. खासकर 2025 में होनेवाले विधानसभा चुनाव में पार्टी को फिर से सत्ता में वापस लाने की बड़ी चुनौती संजय झा के सामने है.

ये भी पढ़ेंःJDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद संजय झा पहुंचे पटना, बैंड-बाजे के साथ कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत - Sanjay Jha welcomed

सोशल इंजीनियरिंग के 'मास्टर' हैं नीतीश कुमार, सवाल- क्या विधानसभा चुनाव में तुरुप का पत्ता साबित होंगे संजय झा? - Nitish Kumar

ABOUT THE AUTHOR

...view details