रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित पाडली गुर्जर गांव की नगर पंचायत में सफाई कर्मियों ने 6 महीने से वेतन न मिलने का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं गुस्साए कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर में कूड़ा उड़ेल दिया और सफाई व्यवस्था को ठप कर धरना दिया. सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक उन्हें वेतन नहीं मिलेगा, तब तक वो धरना प्रदर्शन करते रहेंगे.
बता दें पाडली गुर्जर नगर पंचायत में कार्यरत सफाई कर्मियों को पिछले 6 महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन न मिलने के विरोध में कर्मचारी पहले भी धरना दे चुके हैं. साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मुलाकात कर अपनी समस्या बता चुके हैं. उस समय अधिकारियों ने उन्हें एक महीने का वेतन देकर जल्द पूरा वेतन देने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब लंबे समय से वेतन न मिलने से एक बार फिर कर्मचारियों में गुस्सा देखने को मिला है.
आज से सफाई कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. पूरे नगर पंचायत क्षेत्र से कूड़ा इकठ्ठा कर कार्यालय परिसर में भर दिया. धरना प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारी ने बताया कि वेतन के बारे में उन्होंने कार्यालय के अधिकारियों से बात की है, जिस पर अधिकारी उन्हें एक महीने की सैलरी देने की बात कह रहे हैं. सफाई कर्मियों का कहना है कि एक महीने के वेतन से गुजारा कैसे होगा?