दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली नगर निगम मुख्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, जानें पूरा मामला - Sanitation workers protest - SANITATION WORKERS PROTEST

दिल्ली नगर निगम के सफाईकर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एमसीडी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उनके साथ काफ़ी समय से धोखा हो रहा है.

एमसीडी मुख्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन
एमसीडी मुख्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 29, 2024, 8:58 PM IST

एमसीडी मुख्यालय के बाहर सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन (ETV BHARAT)

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के सफाईकर्मियों ने कर्मचारियों को पक्का करने और एरियर सहित लंबित मांगों को लेकर निगम मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी संघ के नेतृत्व में किए गए विरोध प्रदर्शन में कई संगठनों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के दौरान सफाई कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की.

प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को कमिश्नर ने मीटिंग को लेकर भरोसा जताया तब जाकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन खत्म किया. प्रदर्शन में शामिल सफाई कर्मचारियों ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के साथ काफी समय से धोखा हो रहा है. सफाई कर्मचारियों को पक्का करने के नाम पर झूठ बोला जाता है. पक्का करने के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जाता है.

करुणामुलक आधार पर भी मृतक कर्मचारियों के आश्रित को जल्दी नौकरी नहीं दी जाती है. इसके साथ ही वर्षों से निगम के सफाई कर्मचारियों को उनका एरियर नहीं दिया जा रहा है. सफाई कर्मचारियों को कैशलेस मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है. इसके अलावा वर्दी और स्वच्छता उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराया जाता है. प्रदर्शन में शामिल यूनियन के नेताओं ने कहा कि सफाई कर्मचारियों की मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. निगम कमिश्नर ने उनकी मांगों को लेकर आश्वासन दिया है.

कमिश्नर ने भरोसा दिलाया है कि जल्द सफाई कर्मचारियों के साथ मीटिंग की जाएगी. बैठक में सफाई कर्मचारियों की मांगों विचार किया जाएगा. बता दें, दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने 28 अगस्त को नरेला क्षेत्र के दिवंगत स्वच्छता सैनिक धनराज की पत्नी को दैनिक वेतनभोगी स्वच्छता कर्मचारी के पद पर करुणामूलक आधार पर नौकरी का नियुक्ति पत्र सौंपा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details