छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता कर्मियों के 4 माह का बकाया वेतन हुआ रिलीज - नगर निगम चिरमिरी

sanitation workers due salary released in Manendragarh: मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में स्वच्छताकर्मियों के 4 माह का बकाया वेतन आज रिलीज किया गया.

sanitation workers due salary released in Manendragarh
मनेन्द्रगढ़ में स्वच्छता कर्मियों के 4 माह का बकाया वेतन हुआ रिलीज

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 26, 2024, 3:44 PM IST

स्वच्छता कर्मियों के 4 माह का बकाया वेतन हुआ रिलीज

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले का नगर निगम चिरमिरी में भव्य कार्यक्रम आयोजित करके मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने नए मतदाताओं का स्वागत किया. इस मौके पर जायसवाल ने नमो ऐप के साथ लोकतंत्र में नए मतदाताओं का महत्व को बताया. साथ ही नगरी निकाय और निगम में पिछले चार माह से पैसों के लिए तरसते कर्मचारियों का फंड रिलीज किया.

11 लोकसभा सीटों पर जीत का दावा: इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने बताया कि एक-एक मतदाता खास हैं. खासकर नए मतदाता. कई बार सरकारे राज्य स्तर पर, स्थानीय स्तर पर, राष्ट्रीय स्तर पर चुनना होता है. इसमें इनका मतदान मिल का पत्थर साबित होता है. आज के दौर में युवा मतदाता देश समझने वाला होता है. सोशल मीडिया में हो, चाहे इंटरनेट में हो, या फिर अन्य माध्यम से हो नए मतदाता अपना भविष्य समझता है. सोचने समझने की क्षमता रखता है. जिनका वेतन पिछले 4 माह से बकाया था, वो भुगतान किया जा चुका है." इस दौरान मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने लोकसभा चुनाव को में 11 सीटों पर जीतने का दावा किया है.

बता दें कि बीजेपी नेताओं का इन दिनों लोकसभा चुनाव पर फोकस है. ये लगातार हर मुद्दे को लेकर कांग्रेस को घेर रही है. प्रदेश में लोकसभा के 11 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. साय कैबिनेट के मंत्री एक्टिव मोड में हैं. हर मुद्दे पर पिछले कांग्रेस सरकार को घेरने के साथ ही कांग्रेस पर घोटाले का आरोप लगा रही है.

दुर्ग में गणतंत्र दिवस पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किया ध्वजारोहण
दिल्ली में कर्तव्य पथ पर छत्तीसगढ़ के मुरिया दरबार की झांकी, 600 साल पुरानी परंपरा ने लोगों का दिल जीता
गणतंत्र दिवस पर बाबा रामदेव बोले- ज्ञानवापी पर दावा छोड़ें मुस्लिम, नीतीश को दिया सुरक्षित भविष्य का नुस्खा

ABOUT THE AUTHOR

...view details