कैमूर:शराब बंदी कानून वाले बिहार में सदर अस्पताल में मटन के साथ शराब की पार्टी करते हुए तीन सफाई एजेंसी के कर्मियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला कैमूर जिला के भभुआ सदर अस्पताल का है, जहां अस्पताल परिसर में कैदी वार्ड के नीचे कमरे में शौचालय की सफाई कार्य में कार्यरत सुलभ इंटरनेशनल शौचालय के इंचार्ज और उसके दो सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया गया है. सदर थाना भभुआ के डायल 112 नंबर की पुलिस ने गुप्त सूचना पर तत्काल पहुंचकर कमरे की दो तरफ से नाकाबंदी करते हुए तीन शराबियों को रंगे हाथों दबोच लिया.
शराब पीने की हुई पुष्टि: मामले की जानकारी देते हुए भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि तीनों मटन के साथ शराब पी रहे थे और काफी हंगामा कर रहे थे. वहीं इसकी गुप्त सूचना डायल 112 की पुलिस को दी गई. गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को गिरफ्तार करके के भभुआ थाना लेकर आई. वहां ब्रेथ एनालाइजर से जांच किया गया जिसमें तीनों की शराब पीने की पुष्टि हुई है. आगे की कार्रवाई करते हुए सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.