कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने एक सफाई दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दरोगा ने गैर हाजिरी को हाजिरी में बदले के एवज में रिश्वत मांगी थी. गांधी नगर के रहने वाले शिकायतकर्ता के अनुसार, वो कुछ दिन पहले अपनी गैर-हाजिरी के संबंध में अपने भाई के साथ दरोगा राजेंद्र निवासी गांव बारना से मिला था. दरोगा ने उसकी गैर-हाजिरी को हाजिरी में बदलने की एवज में 5 हजार रुपये की घूस मांगी थी.
दरोगा ने मांगी घूस: आरोपी ने शिकायतकर्ता के बैंक का एटीएम अपने पास रख लिया था. आरोपी दरोगा ने 5 हजार रुपये देकर कार्ड ले जाने की बात कही थी. शिकायतकर्ता ने दरोगा से एक-दो दिन का समय मांगा था. आरोपी दरोगा ने उसे 31 जनवरी को घूस देने के लिए बुलाया था. कार्रवाई के लिए टीम ने शिकायतकर्ता को 500-500 रुपये के नोट देकर दरोगा के पास भेजा था. जैसे ही आरोपी ने रुपये पकड़े तुरंत टीम ने आरोपी को दबोच लिया. आरोपी के खिलाफ करप्शन एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.