छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़िया लोक गायिका पूनम तिवारी को मिलेगा संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार - राजनांदगांव

Sangeet Natak Akademi Award लोक गायिका और रंगकर्मी पूनम तिवारी को लोक कला के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. Chhattisgarh folk singer Poonam Tiwari

sangeet natak akademi award
लोक गायिका पूनम तिवारी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 29, 2024, 8:13 PM IST

Updated : Feb 29, 2024, 10:43 PM IST

लोक गायिका पूनम तिवारी

राजनांदगांव: जानी मानी लोक गायिका और रंगकर्मी पूनम तिवारी को संगीत नाटक अकादमी सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलने पर पूनम तिवारी को बधाई दी है. पूनम तिवारी लंबे अरसे से लोक गायिकी के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं. संगीत नाटक अकादमी सम्मान भारत सरकार की ओर से दिया जाता है. प्रदेश के रंगकर्मियों ने भी पूनम विराट तिवारी को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है.

लोक कला के क्षेत्र में सालों से काम कर रही हैं पूनम: लोक कला को सालों से आगे बढ़ाने का काम पूनम तिवारी कर रही है. पूनम तिवारी पद्मश्री सम्मान से सम्मानित हबीब तनवीर के साथ भी कई कार्यक्रम कर चुकी हैं. पूनम के पति जो अब इस दुनिया में नहीं उनके साथ भी वो काम कर चुकी हैं. पूनम के पति दीपक विराट तिवारी भी जाने माने रंगकर्मी रहे. चरणदास चोर में सहित कई नाटकों में वो अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं. परिवार वालों के मुताबिक पूनम को बचपन से ही कला और थियेटर में रुचि थी. थियेटर में उन्होने लंबे वक्त तक काम भी किया.

छत्तीसगढ़ी परंपरा को आगे बढ़ा रही हैं पूनम: राजनांदगांव शहर के ममता नगर में रहने वाली पूनम विराट तिवारी को शायद ही कोई हो जो नहीं जानता होगा. पूनम लगातार अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़ी परंपरा को सहेजते हुए आगे बढ़ रही हैं. पूनम की महत्वपूर्ण प्रस्तुतियां में उनका गया गया गीत चोला माटी के हे राम और कई गीतों ने उनको बुलंदियों पर पहुंचा दिया. पूनम का सौभाग्य रहा कि उन्होने हबीब तनवरी से कलाकारों के साथ काम किया.

ममता चंद्राकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के हाथों मिलेगा अवार्ड
पंडित छन्नूलाल समेत काशी की तीन हस्तियों को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार
हेमा मालिनी, सुभाष घई, अमजद अली खान ने बिरजू महाराज को दी श्रद्धांजलि
Last Updated : Feb 29, 2024, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details