छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सरगुजा के सीतापुर से बड़ी खबर, संदीप लकड़ा के अंतिम संस्कार का प्रयास, डेड बॉडी को शव गृह से प्रशासन ने निकाला - sandeep lakra murder case update - SANDEEP LAKRA MURDER CASE UPDATE

सरगुजा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. यहां 20 दिनों से संदीप लकड़ा का शव शवगृह में रखा गया था. इस शव को सुरगजा और सीतापुर जिला प्रशासन ने बाहर निकाला है. प्रशासन शव को अपने साथ ले गया है.

SANDEEP LAKRA MURDER CASE UPDATE
संदीप लकड़ा के अंतिम संस्कार का प्रयास (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 27, 2024, 7:07 PM IST

सरगुजा: सरगुजा के सीतापुर में संदीप लकड़ा हत्याकांड में 20 दिनों से से हंगामा बरपा हुआ है. संदीप लकड़ा का परिवार और आदिवासी समाज अंतिम संस्कार को राजी नहीं है और वह लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. इस बीच शुक्रवार को सरगुजा और सीतापुर जिला प्रशासन की टीम ने संदीप लकड़ा के शव को शवगृह से निकाला और उसे अपने साथ ले गए हैं. मौके पर सरगुजा जिले के आला अधिकारी और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल कैंप किए हुए हैं.

संदीप लकड़ा के अंतिम संस्कार का प्रयास: सरगुजा जिला प्रशासन संदीप लकड़ा के शव के अंतिम संस्कार का प्रयास कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, कलेक्टर एसपी सहित तमाम अधिकारी सीतापुर पहुंचे हुये हैं. शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया जा रहा है. सरगुजा के आला अधिकारी मौके पर तैनात हैं. प्रशासन का पूरा अमला मुस्तैद दिखाई दे रहा है.

6 सितंबर को संदीप लकड़ा का शव मिला: बीते 6 सितंबर को मैनपाट के लुरेना में पानी टंकी के बेस से एक शव को निकाला गया था. इसके बाद पुलिस ने मृतक की पहचान संदीप लकड़ा के तौर पर की थी. उसके बाद खुलासा हुआ कि संदीप लकड़ा की बेरहमी से हत्या की गई थी. इस केस में पुलिस ने आठ आरोपी बनाए हैं. जिनमें 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय इस केस में अब तक फरार है. संदीप के परिजन के साथ साथ पूरा आदिवासी समाज इस घटना पर आंदोलन कर रहा है. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी की ये लोग मांग कर रहे हैं. इसके साथ मुआवजा और नौकरी की मांग की जा रही है.

बहुचर्चित संदीप लकड़ा हत्याकांड, सर्व आदिवासी समाज ने निकाली न्याय यात्रा

संदीप लकड़ा हत्याकांड में नया मोड़, विधवा सलीमा ने लिखा न्याय के लिए राष्ट्रपति को खत

संदीप लकड़ा हत्याकांड: सर्व आदिवासी समाज ने आठ सूत्री मांगों को लेकर निकाली रैली

ABOUT THE AUTHOR

...view details