बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कबड्डी का वो धुरंधर जो अपने दम पर बदल देता हैं मैच का रुख, मिलिए पटना पाइरेट्स के संदीप से - Sandeep Kumar Joins Patna Pirates

Pro Kabaddi League: पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में प्रो कबड्डी लीग को लेकर पटना पाइरेट्स की टीम बिहार पहुंच गई है. इस बार समस्तीपुर के रहने वाले संदीप कुमार को पटना पाइरेट्स में खेलने का मौका मिला है. संदीप ने बात करते हुए अपने अच्छे प्रदर्शन का भरोसा दिलाया है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

पटना पाइरेट्स की टीम में खेलेंगे संदीप कुमार
पटना पाइरेट्स की टीम में खेलेंगे संदीप कुमार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 24, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Jan 24, 2024, 1:45 PM IST

पटना पाइरेट्स की टीम में खेलेंगे संदीप कुमार

पटना:प्रो कबड्डी लीग के दसवें सीजन के लिए पटना पाइरेट्स की टीम पटना पहुंच चुकी है. पाटलिपुत्र खेल परिसर में रोजाना टीम अभ्यास कर रही है. पटना पाइरेट्स की टीम में शामिल हुए बिहार के लाल संदीप कुमार प्रो कबड्डी लीग के इतिहास में बिहार से खेलने वाले पहले खिलाड़ी हैं. संदीप कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि वो खुशनसीब हैं कि समस्तीपुर जिला के एक छोटे से गांव में रहकर खेत खलियान में कबड्डी खेलकर यहां तक पहुंच सके हैं.

सातवीं क्लास से खलते हैं कबड्डी: संदीप ने कहा कि उनके घर का माली हालत ठीक नहीं थी.उनके पिता ऑटो चलते हैं और मां हाउसवाइफ हैं. जब वह कबड्डी खेलने लगे थे तो पिजन उन पर गुस्सा करते थे. वो सातवीं क्लास से ही कबड्डी खेल रहे हैं. पिता ऑटो चलकर परिवार का भरण पोषण करते है और उनके यहां तक पहुंचने के पीछे उन्होंने अपने पिता का बहुत बड़ा संघर्ष बताया है.

पटना पाइरेट्स की टीम में खेलेंगे संदीप कुमार

"ऑक्शन के 9 लाख अभी मिले नहीं है, जब पैसा मिलेगा तो सबसे पहले मम्मी-पापा ने जो कर्ज ले रखा है, उसको चुकाने का काम करूंगा. वहीं उसके बाद जो मम्मी पापा का सपना है उसको पूरा करने का काम करूंगा." -संदीप कुमार, खिलाड़ी, पटना पाइरेट्स

रेडर की भूमिका में नजर आएंगे संदीप: संदीप ने कहा कि पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड उनका होम ग्राउंड है. वो यहां पर ट्रेनिंग लिया करते थे. पहली बार प्रो कबड्डी लीग में होम ग्राउंड में खेलने का मौका मिला है इसलिए वो पूरी तैयारी के साथ आए हैं. अपनी टीम को मजबूत करने के लिए वो अच्छा खेलने का पूरा प्रयास करेंगे. संदीप ने कहा कि आज के समय में गरीब होना अलग बात है लेकिन अगर हौसला बुलंद हो तो कामयाबी भी पाना आसान हो जाता है. आज उनके परिवार के सभी लोग काफी खुश हैं. बता दें कि संदीप टीम में रेडर की भूमिका निभाते हैं.

पढ़ें-'प्रो कबड्डी लीग में पटना पाइरेट्स करेगा शानदार प्रदर्शन', कप्तान सचिन तंवर ने बिहार वासियों को दिलाया भरोसा

Last Updated : Jan 24, 2024, 1:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details