बलौदाबाजार में बगैर रॉयल्टी पर्ची के रेत का परिवहन, सरकार को लग रहा चूना ! - Sand transport without royalty slip
Sand transport without royalty slip in Balodabazar : बलौदाबाजार में अवैध रेत परिवहन का सिलसिला जारी है. महानदी से रात के समय बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत का परिवहन होता है.
बलौदा बाजार:जिले में महानदी का सीना चीर कर शनिवार देर रात बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत परिवहन किया जा रहा है. इसका खुलासा होने से पूरे जिले में हड़कंप है. अवैध रेत उत्खनन कर परिवहन होने की जानकारी के बाद पुलिस ने 7 हाईवा को जब्त कर लिया. हालांकि कार्रवाई के नाम पर महज 5-5 सौ रुपए का चालान काट कर पुलिस ने हाईवा को छोड़ दिया, जबकि ये मामला रेत चोरी और रॉयल्टी के नुकसान से जुड़ा हुआ है.
रेत तस्करों को दिया जा रहा संरक्षण:जिले में पुलिस विभाग और खनिज विभाग के बीच आपसी खींचतान का फायदा रेत तस्कर उठा रहे हैं. एक ओर जहां जानकारी होने के बाद भी खनिज विभाग के अधिकारी रेत तस्करों को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से उनके ड्यूटी पर भी सवाल खड़े होने लगे हैं.
टैफिक पुलिस ने काटा 500-500 रुपए का जुर्माना:बताया जा रहा है कि जिला एएसपी हरीश यादव के आदेश पर पुलिस ने रेत से भरी बिना रॉयल्टी पर्ची के 7 हाईवा जब्त कर सिटी कोतवाली में खड़ा किया. ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई के नाम पर महज पांच-पांच सौ रुपए का जुर्माना काटा.
सुनसुनिया रेत घाट से हो रहा था परिवहन:बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत से भरे सभी हाईवा जिले के सुनसुनिया रेत घाट से रेत का अवैध खनन और परिवहन कर रहे थे. रेत परिवहन कर रहे हाईवा चालकों ने बताया कि सुनसुनिया रेत घाट रात को भी चल रहा है. बिना रॉयल्टी पर्ची के ही मशीन से रेत भरा जा रहा है. वे बलौदा बाजार से मुंगेली जिले के लिए रेत परिवहन कर रहे थे. एएसपी हरीश यादव ने इस मुद्दे पर जांच कराने की बात कही है. वहीं, कलेक्टर चंदन कुमार ने अवैध खनन और परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. मंत्री टंकराम वर्मा ने भी पूरे केस में कार्रवाई की बात कही है.