नवादा में बालू माफिया ने एएसआई को कुचला (ETV Bharat) नवादा:बिहार में बालू माफियाओं का हौसला इस कदर बुलंद है किनवादा में एएसआई को ट्रैक्टर से कुचल दिया. मामला जिले के सिरदला थानाक्षेत्र का है. जहां अवैध बालू खनन रोकने गए थाने के एएसआई को बालू माफियाओं ने ट्रैक्टर से रौंद दिया है. गंभीर हालत में उनको पीएमसीएच रेफर किया गया है. जख्मी एएसआई की पहचान संजीत कुमार के रूप में की गई है.
बालू माफिया ने एएसआई को कुचला: बताया गया है कि सिरदला थानाक्षेत्र के लौंद गांव के पास अवैध रूप से बालू खनन और परिवहन किए जाने की सूचना सिरदला थाने को मिली था. जिसके बाद थाने के एएसआई संजीत कुमार ट्रैक्टर को रोक कर पकड़ना चाहा, तभी बालू माफिया ने एएसआई पर ही बालू लदा ट्रैक्टर चढ़ाकर भाग निकला. दुर्घटना में एएसआई संजीत कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है.
नवादा में एएसआई को कुचला (ETV Bharat) "लौंद गांव के पास पुलिस टीम छापेमारी करने गई थी. उसी दौरान पुलिस पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया. इस घटना में एएसआई संजीत कुमार घायल हो गए हैं. उनको आनन-फानन में पावापुरी मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है."- संजीत राम, थानाध्यक्ष सिरदला थाना
बालू माफिया की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित:इस घटना के बाद रजौली डीएसपी की अगुवाई में एक टीम गठित की गई है, जो आरोपी बालू माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक ट्रैक्टर के मालिक और चालक को चिह्नित कर लिया गया है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें:बिहार में बालू माफियाओं का तांडव, तलवार से काट डाली दारोगा की अंगुली - Sand mafia attack on Bettiah Police