बांकाः जिले में बालू माफिया का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है. बालू तस्कर कितने बेखौफ हो गये हैं ये उस समय देखने को मिला जब बालू तस्करी रोकने गई टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया. इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे दारोगा को ट्रैक्टर से कुचलने की भी कोशिश की गयी. इस घटना के बाद जिले के एसपी ने चेतावनी दी है कि बालू माफिया पुलिस को हल्के में न लें. उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस टीम पर कुल्हाड़ी और लाठी से हमलाः घटना बांका जिले के रामपुर गांव की है. बताया जाता है कि पैरघा, कटहरा, रामपुर सहित आसपास के प्रतिबंधित घाट से बालू के अवैध खनन की खबर पाकर दारोगा चंचल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. लेकिन थोड़ी देर बाद ही कई बालू तस्कर पहुंच गये और पुलिस टीम से उलझ गये. देखते-देखते बालू तस्करों ने कुल्हाड़ी और लाठी से पुलिसवालों पर हमला किया
ट्रैक्टर से दारोगा को कुचलने की कोशिशःबालू तस्करों के साथ उनके घरों की महिलाएं भी पुलिस से उलझ गईं. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने दारोगा चंचल कुमार को ट्रैक्टर से कुचलने का भी प्रयास किया. लेकिन दारोगा बाल-बाल बच गये. पुलिस टीम पर हमले के बाद तस्कर जब्त ट्रैक्टर को भी छुड़ाने में सफल रहे. बालू तस्करों और पुलिस टीम के बीच करीब आधे घंटे तक भिड़ंत चलती रही.जिससे रामपुर मोड़ - फुल्लीडुमर मेन रोड पर जाम भी लग गया.
कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्जःपूरी घटना की खबर मिलने के बाद थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा पुलिस बल के साथ रामपुर गांव पहुंचे, लेकिन तबतक बालू तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर रामपुर गांव के बालू तस्कर आशीष चौधरी सहित नौ नामजद एवं 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.