मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर :छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार बनने के बाद से पीएम आवास को लेकर काम में तेजी लाने की कोशिश की जा रही है.जिसे लेकर बीजेपी के नेता पूरे प्रदेश में बयान देते नजर आ रहे हैं. पहले राजनांदगांव में डिप्टी सीएम अरुण साव ने छत्तीसगढ़ में पीएम आवास को लेकर बयान दिया था.वहीं अब कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने पीएम आवास को लेकर बयान दिया है.
पीएम आवास को लेकर बड़ा बयान :मंत्री रामविचार नेताम से जिले में हो रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर पूछे जाने सवाल पर बड़ा बयान दिया है. मंत्री राम विचार नेताम ने कहा कि बघेल सरकार के कार्यकाल में बंद हो चुकी प्रधानमंत्री आवास योजना की बड़ी मात्रा में स्वीकृति अब मिली है.