उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगीत सोम का विपक्ष पर हमला, बोले-बाबर और औरंगजेब की औलादें कभी नहीं चाहती शिवयात्रा निकले - BJP LEADER SANGEET SOM

भाजपा नेता संगीत सोम ने मुरादाबाद में कहा, देश में बाबर और औरंगजेब की पहचान खत्म करने के लिए सनातनी चलाएं मुहिम

Etv Bharat
भाजपा नेता संगीत सोम. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 26, 2025, 3:26 PM IST

मुरादाबादःभाजपा के फायर ब्रांड नेता संगीत सोम बुधवार को बिलारी कस्बे के सहसपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इसके साथ ही महाशिवरात्रि पर निकलने वाली शोभायात्रा में भी शामिल हुए.

शोभायात्रा से पहले कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए संगीत सोम ने किसी का नाम लिए बिना विपक्ष पर बड़ा हमला बोला है. संगीत सोम ने कहा कि आज भी बाबर और औरंगजेब की औलाद महाकुंभ में कुछ न कुछ खराब ढूंढने का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि सभी सनातनी मिलकर एक मुहिम चलाइये, देश में बाबर और औरंगजेब की कोई पहचान नहीं रहनी चाहिए.

मुरादाबाद में लोगों को संबोधित करते संगीत सोम. (Video Credit; ETV Bharat)
संगीत सोम ने कहा कि जो हमारे धर्मचार्यों ने फैसला लिया कि कोई भी गैर सनातनी महाकुंभ में किसी भी तरह का कोई प्रतिष्ठान नहीं लगाएगा, वह सही था. लेकिन इस फैसले से कुछ सेकुलरवादी लोगों को यह फैसला गलत लगा और इसका विरोध किया. वह इस फैसले को सही मानते हैं, क्योंकि महाकुंभ में किसी के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई. न ही किसी के खाने में कुछ मिलाया गया. सहसपुर में पहले लोग शिव यात्रा तो छोड़ो लोग शिव पूजा करने से डरते थे. आज वही लोग शिव यात्रा निकाल रहे हैं. पता नहीं वह लोग शिव का नाम लेने से डरते क्यों थे. क्योंकि मुल्लों, बाबर और औरंगजेब की औलाद कभी यह नहीं चाहते कि शिव यात्रा निकले और सनातनी का बोलबाला हो.

गौरतलब है कि मेरठ की सराधना विधानसभा से संगीत सोम विधायक रह चुके हैं. संगीत सोम अपने तीखे बयान को लेकर हमेशा चर्चित रहते हैं. इसके अलावा इस बार लोकसभा चुनाव में संगीत सोम और संजीव बालियान के बीच तकरार को लेकर चर्चा रही.

इसे भी पढ़ें-संजीव बालियान के समर्थक ने संगीत सोम को भेजा 10 करोड़ का मानहानि नोटिस, वकील खर्च भी मांगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details