इंदौर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के डॉ. अंबेडकर पर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस देश भर में संविधान बचाओ यात्रा निकालने जा रही है. इस यात्रा के दौरान कांग्रेस नेता लोगों के बीच जाएंगे. यह यात्रा 27 जनवरी को डॉक्टर अंबेडकर की जन्मस्थली महू में पहुंचेगी. इंदौर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी जानकारी दी.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारीने कहा, संविधान बचाओ यात्रा 27 जनवरी को भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू पहुंचेगी. इस अवसर पर महू में कांग्रेस की पूरी (सीडब्ल्यूसी) कार्यसमिति आ रही है. सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, वरिष्ठ नेता और सांसद इसमें शिरकत करेंगे. राहुल गांधी प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे भी महू में उपस्थित रहेंगे.
- 26 जनवरी से 'संविधान बचाओ राष्ट्रीय पद यात्रा' शुरू करेगी कांग्रेस, बेलगावी CWC बैठक में लिया फैसला
- संविधान का 'सियासी' पाठ, राहुल-प्रियंका समेत पूरी कांग्रेस की महू में संविधान शपथ
- जय भीम-बापू संविधान यात्रा की बदली तारीख, PCC में 5 घंटे मंथन, 27 जनवरी को होगा कार्यक्रम
जीतू पटवारीने कहा, संविधान बचाने की भावना को लेकर बाबा साहब अंबेडकर जन्मस्थली महू से देश भर में एक साल तक संगठन मजबूत कैसे हो, विचारधारा मजबूत कैसे हो, संविधान की रक्षा कैसे हो? इसको लेकर कांग्रेस गांव-गांव, घर-घर तक दस्तक देगी. इस प्रोग्राम की कैसे शुरुआत करें इसको लेकर तैयारी की जाएगी. गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब का जो अपमान किया उस भावना को घर-घर लेकर जाएंगे. 27 जनवरी को राहुल गांधी प्रियंका गांधी सभी आएंगे.
उन्होंने कहा "भारतीय जनता पार्टी हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की अवमानना करने का काम करती है. कांग्रेस गृहमंत्री अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग करती है. वहीं पटवारी ने ईडी के छापे को लेकर कहा संवैधानिक संस्थाओं पर भाजपा सरकार अपना शिकंजा कसती जा रही है. इसके चलते संविधान में निहित लोकतंत्र की मूल भावना खत्म होती जा रही है. इसीलिए कांग्रेस पार्टी देशभर में संविधान बचाओ यात्रा निकाल रही है."