हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

करनाल के सम्राट राणा ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में जीता गोल्ड, DAV पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल ने दिया चेक

करनाल में डीएवी पीजी कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के सम्राट राणा ने वर्ल्ड युनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता.

Samrat Rana won the gold medal
Samrat Rana won the gold medal (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : 10 hours ago

Updated : 10 hours ago

करनाल:हरियाणा के करनाल में डीएवी पीजी कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सम्राट राणा ने वर्ल्ड युनिवर्सिटी शूटिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. 9-13 नवंबर को दिल्ली के डॉ. करणी सिंह सूटिंग रेंज में आयोजित फिसू वर्ल्ड यूनिवसर्सिटी सूटिंग चैंपियनशिप में ये जीत दर्ज कर अपने माता-पिता, शहर और कॉलेज का नाम रोशन किया है. समाचार मिलते ही पूरे कॉलेज में जश्न मनाया गया. सभी छात्रों ने सम्राट राणा को बधाई दी है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने खिलाड़ी की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मैनेजमेंट की ओर से 51 हजार रुपये का चेक भेंट कर छात्र सम्राट राणा को मिठाई खिलाकर बधाईयां दी है.

पिता से ली कोचिंग: सम्राट शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने के बाद करनाल पहुंचे तो कॉलेज में उनका भव्य स्वागत किया गया. सम्राट ने कहा कि शूटिंग 2018 में खेलना शुरू किया था. मैंने अपने पिता से कोचिंग लेकर अभी तक का अपना खेल खेला है. जिसमें मुझे अब गोल्ड मेडल मिला है. मेरे पिता और कॉलेज स्टाफ का काफी सहयोग रहा है. उनके इस सफर में कहीं उतार-चढ़ाव बने रहे. लेकिन वह अपनी मंजिल की तरफ अग्रसर बढ़ते रहे और मेहनत करते रहे. उन्होंने कहा कि अब उनका लक्ष्य ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है.

Samrat Rana won the gold medal (Etv Bharat)

प्राचार्य ने सम्राट की तारीफ की: प्राचार्य डॉ. रामपाल सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्राट राणा ने 9 नवंबर से 13 नवंबर तक दिल्ली में आयोजित 10 मीटर वर्ल्ड युनिवर्सिटी शूटिंग टीम इवेंट चैम्पियनशिप में भाग लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया है. वहीं, दूसरी ओर मिक्स टीम इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया है. छात्र सम्राट की पिछले वर्षों की उपलब्धियां भी शानदार रही हैं. जिसमें वह ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल कर चुका है. खेलों इंडिया में भी इसने गोल्ड मेडल हासिल कर हमें गौरवान्वित किया था. इसके साथ ही सीनियर नेशनल में भी सम्राट राणा को गोल्ड मेडल मिल चुका है.

ये भी पढ़ें:खेलो इंडिया में चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के 41 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा, यूनिवर्सिटी में खुशी का माहौल

ये भी पढ़ें:इंटरनेशनल प्रोफेशनल मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भिवानी के खिलाड़ी का कमाल, हर्ष बराड़ ने दिल्ली में जीता गोल्ड - Harsh Brar won gold

Last Updated : 10 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details