पटना : नीट पेपर लीक केस में सभी दल एक दूसरे को कठघरे में खड़े कर रहे हैं. बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के खिलाफ हमला बोला हुआ है तो वहीं आरजेडी ने भी पलटवार की पूरी तैयार कर रखी है. दोनों ओर से बयानों के तीर और साक्ष्य दिखाए जा रहे हैं. विजय सिन्हा ने कॉल डिटेल और तेजस्वी के पीएस प्रीतम को बीच में उतारा तो आरजेडी ने सम्राट चौधरी के साथ आरोपी अमित आनंद की फोटो के साथ ट्वीट कर दिया.
''नीट परीक्षा पेपर लीक घोटाले का मुख्य आरोपी बिहार के उपमुख्यमंत्री के साथ. आरोपी के हाथों सम्मानित होने वाले तथाकथित ताकतवर मंत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से उसके साथ अपनी सारी तस्वीरें डिलीट कर दी लेकिन चिंता की कोई बात नहीं हमारे पास सभी है. आपके व्याकुल समकक्ष दूसरे उपमुख्यमंत्री को यह भेज दिजीए..''- आरजेडी, बिहार
अमित आनंद का सम्राट से क्या कनेक्शन? : नीट पेपर लीक केस में सम्राट चौधरी की फोटो को आरजेडी ने ट्वीट कर आरोपी अमित से सम्राट चौधरी के कनेक्शन पूछा है. इस मामले में सम्राट चौधरी ने सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि पॉलिटिकल तौर पर वह मिला होगा लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनकी पहचान नहीं है. सम्राट चौधरी ने साफ कहा कि जो दोषी होगा उसे सरकार बख्शेगी नहीं.
''राजनीतिक रूप से कोई मिला होगा. लेकिन व्यक्तिगत रूप से कोई पहचान नहीं है. इस मामले में जो भी दोषी होगा कार्रवाई होगी.''-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार