छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में संपूर्णता अभियान, पंडो जनजाति को मिल रहा लाभ, जानिए - SAMPURNATA ABHIYAN IN CHHATTISGARH

संपूर्णता अभियान के तहत सूरजपुर जिले में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह पंडो जनजाति के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है.

SAMPURNATA ABHIYAN IN CHHATTISGARH
बदल रही है पंडो जनजाति के लोगों की जिंदगी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 10, 2024, 4:07 PM IST

सूरजपुर: पंडो जनजाति को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए संपूर्णता अभियान के तहत सूरजपुर जिला प्रशासन विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है. खास बात यह है कि शिविर लगाने से पहले सभी गांवों का सर्वे कराकर पंडो जनजाति के परिवार, सदस्यों की संख्या की जानकारी जुटाई गई है. कलेक्टर ने सभी विभाग के जिला अधिकारी को शिविर के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी है.

बदल रही पंडो जनजाति की जिंदगी: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारी हर बुधवार को 'पंडो' जनजाति के मदनपुर गांव में एक विशेष शिविर का आयोजन करते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. इस शिविर में राजस्व मामले, आधार अपडेट, आयुष्मान कार्ड बनाना और अन्य काम शामिल हैं. शिविर में आदिवासियों को टीकाकरण, सिकल सेल एनीमिया, टीबी परीक्षण, सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है.

पीवीटीजी के लिए 'संपूर्णता अभियान': छत्तीसगढ़ में पीवीटीजी के उत्थान के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है. सूरजपुर जिले के मदनपुर गांव की निवासी अनीता राठिया ने कहा कि इन शिविरों में मेडिकल चेकअप और दवाओं का लाभ उठा रहे हैं.

गांव वाले कर रहे तारीफ: अनीता राठिया ने कहा, "हमें अपनी समस्याओं के निपटारे में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां की आबादी को पता नहीं है कि समस्याओं के निपटारे के लिए किसके पास जाना चाहिए, लेकिन शिविर की शुरुआत हमारे लिए एक वरदान के रूप में हुई.''

'बड़ी आबादी को मिल रहा फायदा': मदनपुर गांव की एक अन्य निवासी फूलसुंदरी पंडो ने कहा, शिविर से यहां की आबादी को काफी फायदा हो रहा है और किसी को भी किसी भी दस्तावेज के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा.

'शासन की योजना से जुड़ रहे जरुरतमंद': सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश के बाद प्रधानमंत्री जनमन योजना से संकेत लेते हुए संपूर्णता अभियान शुरू किया गया है. पंडो जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिए हर बुधवार को सूरजपुर के सभी छह ब्लॉकों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.

20 हजार परिवारों को मिली मदद: सूरजपुर कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन ने प्रत्येक परिवार में सदस्यों की संख्या, उन्हें मिलने वाली योजनाओं का लाभ और उन्हें नहीं मिल रहे लाभ सहित विवरण इकट्टा करने के लिए पंचायत स्तर पर एक सर्वेक्षण किया था. सर्वेक्षण के निष्कर्षों से पता चला कि पंडो जनजाति के लोग अलग अलग योजनाओं से वंचित थे, जिसके बाद शिविर की मेजबानी की पहल की गई.सूरजपुर कलेक्टर ने बताया, इस पहल से लगभग 20,000 परिवार लाभान्वित हुए हैं. पूरे भारत में 500 आकांक्षी ब्लॉकों और 112 आकांक्षी जिलों में 12 प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में नीति आयोग ने संपूर्णता अभियान शुरू किया है.

संपूर्णता अभियान का लक्ष्य

⦁ विकास संबंधी अंतरालों को पाटना

⦁ परिवर्तनकारी परिवर्तन लाना

⦁ जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि करना

⦁ आर्थिक विकास के अवसर पैदा करना

⦁ सतत विकास को बढ़ावा देना

(एजेंसी इनपुट के साथ)

पीवीटीजी इलाकों में आएगी सड़क क्रांति, पीएम जनमन के तहत पहले चरण में 51 रोड मंजूर - PM Janman Yojna
छा गयी छत्तीसगढ़ की ये स्कीम, दूसरे राज्य भी लेंगे सीख
महानवमी पर कांकेर में पहली बार सुवा नृत्य महोत्सव का होगा आगाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details