सूरजपुर: पंडो जनजाति को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने और शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए संपूर्णता अभियान के तहत सूरजपुर जिला प्रशासन विशेष शिविर का आयोजन कर रहा है. खास बात यह है कि शिविर लगाने से पहले सभी गांवों का सर्वे कराकर पंडो जनजाति के परिवार, सदस्यों की संख्या की जानकारी जुटाई गई है. कलेक्टर ने सभी विभाग के जिला अधिकारी को शिविर के सफल क्रियान्वयन की जिम्मेदारी दी है.
बदल रही पंडो जनजाति की जिंदगी: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में विभिन्न विभागों के अधिकारी हर बुधवार को 'पंडो' जनजाति के मदनपुर गांव में एक विशेष शिविर का आयोजन करते हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करते हैं. इस शिविर में राजस्व मामले, आधार अपडेट, आयुष्मान कार्ड बनाना और अन्य काम शामिल हैं. शिविर में आदिवासियों को टीकाकरण, सिकल सेल एनीमिया, टीबी परीक्षण, सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है.
पीवीटीजी के लिए 'संपूर्णता अभियान': छत्तीसगढ़ में पीवीटीजी के उत्थान के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में संपूर्णता अभियान चलाया जा रहा है. सूरजपुर जिले के मदनपुर गांव की निवासी अनीता राठिया ने कहा कि इन शिविरों में मेडिकल चेकअप और दवाओं का लाभ उठा रहे हैं.
गांव वाले कर रहे तारीफ: अनीता राठिया ने कहा, "हमें अपनी समस्याओं के निपटारे में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यहां की आबादी को पता नहीं है कि समस्याओं के निपटारे के लिए किसके पास जाना चाहिए, लेकिन शिविर की शुरुआत हमारे लिए एक वरदान के रूप में हुई.''
'बड़ी आबादी को मिल रहा फायदा': मदनपुर गांव की एक अन्य निवासी फूलसुंदरी पंडो ने कहा, शिविर से यहां की आबादी को काफी फायदा हो रहा है और किसी को भी किसी भी दस्तावेज के लिए जिला मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा.
'शासन की योजना से जुड़ रहे जरुरतमंद': सूरजपुर कलेक्टर रोहित व्यास ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देश के बाद प्रधानमंत्री जनमन योजना से संकेत लेते हुए संपूर्णता अभियान शुरू किया गया है. पंडो जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं से जोड़ने के लिए हर बुधवार को सूरजपुर के सभी छह ब्लॉकों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.
20 हजार परिवारों को मिली मदद: सूरजपुर कलेक्टर ने कहा कि प्रशासन ने प्रत्येक परिवार में सदस्यों की संख्या, उन्हें मिलने वाली योजनाओं का लाभ और उन्हें नहीं मिल रहे लाभ सहित विवरण इकट्टा करने के लिए पंचायत स्तर पर एक सर्वेक्षण किया था. सर्वेक्षण के निष्कर्षों से पता चला कि पंडो जनजाति के लोग अलग अलग योजनाओं से वंचित थे, जिसके बाद शिविर की मेजबानी की पहल की गई.सूरजपुर कलेक्टर ने बताया, इस पहल से लगभग 20,000 परिवार लाभान्वित हुए हैं. पूरे भारत में 500 आकांक्षी ब्लॉकों और 112 आकांक्षी जिलों में 12 प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में नीति आयोग ने संपूर्णता अभियान शुरू किया है.