राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पांच दिन गुलजार रहेगी ‘धोरों की धरती’, आज से 28 जनवरी तक होगा सांभर फेस्टिवल, जानिए इस बार क्या रहेगा खास - SAMBHAR FESTIVAL IN JAIPUR

सांभर फेस्टिवल का आयोजन 24 जनवरी से 28 जनवरी तक होगा. इसे रण ऑफ कच्छ महोत्सव की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है.

Sambhar Festival in Jaipur
सांभर फेस्टिवल (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 1:26 PM IST

Updated : Jan 24, 2025, 7:21 AM IST

सांभर(जयपुर): विश्व प्रसिद्ध सांभर झील में गुजरात के कच्छ महोत्सव की तर्ज पर आज से फेस्टिवल का शुभारंभ होने जा रहा है. यह 28 जनवरी तक चलेगा. इसे सांभर फेस्टिवल नाम दिया गया है. फेस्टिवल में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई सांस्कृतिक और एडवेंचर एक्टिविटीज की जाएगी. फेस्टिवल में राजस्थानी सभ्यता, संस्कृति और खान-पान सहित परम्पराओं व विरासत को करीब से देखने का देसी-विदेशी सैलानियों को अवसर मिलेगा.

पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन ने फेस्टिवल की तैयारी शुरू कर दी है. सर्दियों में लेजर और ग्रेटर फ्लेमिंगो सहित कई प्रवासी पक्षी भी सांभर झील में डेरा डाले हुए हैं. ऐसे में सांभर फेस्टिवल में आने वाले सैलानियों के लिए प्रवासी पक्षियों का दीदार एक रोमांचक अनुभव होगा.

पढ़ें: उदयपुर बर्ड फेस्टिवल: नेचर लिट्रेरी फेस्टिवल के साथ हुई विविध गतिविधियां, 1300 से अधिक विद्यार्थियों ने देखा बर्ड पार्क

पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि सांभर फेस्टिवल 24 से 28 जनवरी तक होने जा रहा है. सैलानियों को कनेक्ट करने के लिए कई कार्यक्रम होंगे. सांभर के फेस्टिवल से बहुत बूस्ट मिला है. काफी संख्या में पर्यटक यहां आ रहे हैं. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश है कि सांभर को रण आफ कच्छ की तरह विकसित करना है. भविष्य में यहां टेंट सिटी विकसित की जाएगी ताकि साल भर पर्यटक यहां आ सके.

फेस्टिवल में पर्यटक लेंगे एडवेंचर का आनंद: सांभर फेस्टिवल के पहले दिन बाइक राइड का आयोजन होगा. इस मौके पर एडवेंचर के शौकीन बाइक राइडर्स हिस्सा लेंगे. बाइक राइड, ऊंट गाड़ी की सवारी, पैरासेलिंग, पैरामाउंट, एटीवी, रात में गुलाबी शहर के खुले आसमान में नाइट स्टैंड का लुत्फ़ उठा सकते हैं. फेस्टिवल में पर्यटक पतंगबाजी, बर्ड वाचिंग, नाइट स्टार गेजिंग, लेक विजिट, फॉटोग्राफी, एग्जिबिशन, साल्ट ट्रेन, हेरिटेज विजिट, सांभर साल्ट प्रोसेसिंग ट्यूर, हैरिटेज वॉक, देवयानी कुंड पर दीपोत्सव और सेलिब्रेटी नाइट के साथ-साथ लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी सैलानियों के आकर्षण का केन्द्र होंगी.

झील में दिखेंगे राजहंस:भारत की सबसे बड़ी नमक की झील सांभर में फ्लेमिंगो और अन्य पक्षियों का घर है. सुंदर गुलाबी फ्लेमिंगो, सारस, पेलीकान, ग्रेट व्हाइट पेलिकन, रेडशेंकस, टिटिहरी और काले पंखों वाला स्टिल्स सहित कई प्रजातियों के देशी विदेशी पक्षियों को पर्यटक निहार सकेंगे और अपने कमरे में कैद कर सकेंगे. पर्यावरण प्रेमी गौरव दाधीच ने बताया कि इस साल झील में तीन लाख से ज्यादा राजहंस के झुंड झील में अठखेलियां करती देखे जा सकते हैं.

पांच दिवसीय होगा इस बार फेस्टिवल:24 जनवरी से शुरू होने वाला सांभर फेस्टिवल का तीसरा सत्र होगा. इससे पहले 2023 और 2024 में प्रायोगिक तौर पर सांभर फेस्टिवल का आयोजन किया गया था. फेस्टिवल की अपार सफलताओं को देखते हुए इस बार पांच दिवसीय फेस्टिवल आयोजन करवाया जा रहा है.

Last Updated : Jan 24, 2025, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details