उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोहन भागवत के 3 बच्चों वाले बयान पर सपा विधायक इकबाल महमूद बोले- 1000 साल तक हिंदू बहुसंख्यक ही रहेंगे - SAMBHAL VIOLENCE

Sambhal Violence : संभल हिंसा पर सपा विधायक ने सरकार से प्रतिनिधिमंडल भेजने और मारे गए लोगों को सांत्वना देने की मांग की.

सपा विधायक इकबाल महमूद
सपा विधायक इकबाल महमूद (Photo Credit : ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 5, 2024, 10:02 AM IST

संभल : सपा विधायक इकबाल महमूद ने संभल हिंसा में मारे गए लोगों को लेकर योगी सरकार से अजीबो-गरीब डिमांड की है. विधायक का कहना है कि सरकार अपना एक प्रतिनिधिमंडल भेजें. हिंसा में मारे गए लोगों के बच्चों से हमदर्दी जताएं और उन्हें सांत्वना दें. उन्होंने कहा कि देश के मौजूदा हालात दंगे और फसाद को हवा दे रहे हैं. भाजपा ने देश को बहुत पीछे कर दिया. हिंदू-मुस्लिम के नाम पर "बांटो और राजनीति करो" का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश में अगले 1000 साल तक हिंदू बहुसंख्यक रहेंगे.

ईटीवी भारत से मुखातिब सपा विधायक इकबाल महमूद. (Video Credit : ETV Bharat)

संघ प्रमुख मोहन भागवत के बच्चों की संख्या बढ़ाए जाने के बयान पर संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा कि बच्चे अल्लाह की देन हैं. हमने जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने का पहले भी विरोध किया था. इंसान को मारना या पैदा करना इंसान के वश में नहीं है, बल्कि सब अल्लाह की मर्जी से होता है. यह सब इस्लाम धर्म के खिलाफ है.

सपा विधायक ने कहा कि अगर उन्हें (मोहन भागवत) को संदेह है कि मुसलमान की जनसंख्या बढ़ जाएगी तो एक हजार साल की गारंटी वह खुद लेते हैं कि भारत में हिंदू बहुसंख्यक था, है और रहेगा. सपा विधायक ने मोहन भागवत को लेकर कहा कि देश की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी के लिए कहा जाता है कि वह उन्हीं के इशारे पर काम करती है. प्रधानमंत्री उन्हीं के द्वारा मनोनीत होते हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री का चुनाव भी उन्हीं की सहमति से होता हैं. जब मोहन भागवत ने भाजपा और हिंदुओं से कहा है कि हर मस्जिद के नीचे शिवलिंग को नहीं ढूंढे, तब उनके इस बयान का पालन क्यों नहीं हो रहा? इसका भी पालन होना चाहिए. ताकि देश के अंदर नफरत नहीं फैले. भाईचारा बढ़े ,लेकिन इस तरह से भाईचारा नहीं बढ़ेगा. इस तरह से तो दंगे फसाद होंगे.

सपा विधायक ने कहा कि भाजपा का बांटो और राजनीति करना रहा है. भाजपा न किसी को नौकरी दे सकती है और न ही बेरोजगारी को कम कर सकती है. महंगाई भी कम नहीं कर सकती और न ही अच्छे उद्योग स्थापित कर सकती .यह लोग सिर्फ हिंदू-मुस्लिम कर राजनीति करना जानते हैं. इसी में वह सफल हो रहे हैं, लेकिन कभी न कभी इस बात को देश की जनता देखेगी. उन्होंने कहा कि देश को बहुत आगे बढ़ना चाहिए था, लेकिन अब देश बहुत पीछे जा रहा है. सरकार को यह चाहिए कि वह अपना एक डेपुटेशन भेजें. राजनीतिक डेपुटेशन भेजें. जिन लोगों के बच्चे मरे हैं उन्हें सांत्वना दें. उनसे हमदर्दी दिखाएं. यहां आकर संदेश दें कि सब लोग मिलजुल कर एक रहें.

यह भी पढ़ें : CM योगी का सख्त संदेश; संभल हिंसा का एक भी आरोपी न बचे, जलाई गई सम्पति की कीमत उपद्रवियों से वसूलें

यह भी पढ़ें : सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की बढ़ी मुश्किलें, डॉक्टर की मौत मामले में मिले सबूत

ABOUT THE AUTHOR

...view details