उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल एसपी बोले- बिजली चोरी करने वालों का वीजा नहीं बनेगा, कहीं नौकरी भी नहीं लगेगी - SAMBHAL ELECTRICITY THEFT

Sambhal Electricity theft:संभल एसपी ने बिजली चोरों वॉर्निंग दी. कहा, बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को कुछ भी बोला तो उसकी खैर नहीं है.

ETV Bharat
संभल एसपी ने बिजली चोरों को दी वॉर्निंग (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2024, 4:04 PM IST

Updated : Dec 12, 2024, 4:45 PM IST

संभल: जिले के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई इन दिनों काफी चर्चा में है. खासकर संभल हिंसा के बाद तो उनका नाम हर किसी की जुबान है. अपनी पुलिसिंग के जरिए हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के घर के इलाके में बड़े पैमाने पर पकड़ी गई बिजली चोरी को लेकर उन्होंने विद्युत चोरों के लिए जो कुछ कहा उसे लेकर वह खासे चर्चा में हैं.



बता दें कि संभल हिंसा के बाद उपद्रवियों की तलाश में एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के नेतृत्व में बीते बुधवार को पुलिस फोर्स ने दीपा सराय और तिमर दास सराय मोहल्ले में सर्च अभियान चलाया था. इस दौरान दीपा सराय चौक में बिजली चोरी का मामला प्रकाश में आया तो बिजली विभाग के शहर एसडीओ संतोष त्रिपाठी सहित बिजली महकमे की टीम को मौके पर बुलाया.

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बिजली चोरों को दी वॉर्निंग (Video Credit; ETV Bharat)

वहां जानकारी मिली कि सिर्फ 6 घरों में बिजली कनेक्शन से सैकड़ों घरों को बिजली सप्लाई बांट दी गई. इस पर एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई चौंक गए.

इसे भी पढ़ें -एसपी संभल ने सपा सांसद के घर के बगल से पकड़ी बिजली चोरी, अफसरों के उड़ गए होश

पहले तो उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को लाइन पर लिया. दो टूक शब्दों में कहा कि यहां बड़े स्तर पर बिजली चोरी हो रही है. फिर विभाग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा? यही नहीं SP कृष्ण कुमार विश्नोई ने एसडीओ संतोष त्रिपाठी से कहा कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ कठोर एक्शन लीजिए. अगर कहीं भी कोई समस्या आ रही है तो उन्हें बताइए. पुलिस उनके साथ है. इसके बाद एसपी ने दीपा सराय चौक में ऊंचे स्वर में बिजली चोरों को चेताते हुए कहा कि सभी लोग अपने-अपने घरों में बिजली कनेक्शन लगवा लें और समय पर बिजली का बिल भरे. लेकिन, अगर बिजली चोरी करेंगे तो न तो बिजली चोरी करने वालों का वीजा बनेगा और न ही वह विदेश जा सकेंगे. यही नहीं नौकरी भी नहीं लगेगी और न ही वह किसी काम करने के लायक रहेंगे!

SP ने बिजली चोरी करने वालों को कहा कि यहां तीन मंजिला घर तो लोगों ने बना रखे हैं, लेकिन बिजली का बिल नहीं भर सकते. बिजली चोरी करके पड़ोसियों को भी बांट देते हैं. आखिर इन लोगों का यह कौन सा तरीका है. एसपी ने कहा कि सभी लोग अपना बिजली का कनेक्शन लेकर मीटर लगवाएं. लेकिन अगर कोई बगैर मीटर के बिजली चोरी करते पकड़ा गया, तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा.

एसपी ने बिजली चोरों के लिए कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति ने बिजली विभाग के किसी भी कर्मचारी को कुछ भी बोला तो उसकी खैर नहीं है. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. हालांकि SP कृष्ण कुमार विश्नोई की बिजली चोरों को दी गई चेतावनी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें -अखिलेश के करीबी सपा नेता पर बिजली विभाग ने 54 लाख का लगाया जुर्माना, सपा कार्यालय में 12 साल हो रही थी बिजली चोरी

Last Updated : Dec 12, 2024, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details