संभल :नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी(NIA) की टीम मंगलवार रात संभल में पहुंची. इस दौरान टीम ने आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन क्या हुई और किससे हुई इसकी जानकारी साझा नहीं की गई है. संभल एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार एनआईए टीम आई थी, लेकिन पूछताछ आदि की विस्तृत जानकारी उनके पास नहीं है.
बता दें, नवंबर 2023 में ISIS से कनेक्शन के चलते संभल के दो युवाओं को गिरफ्तार किया गया था जो अभी जेल में है. इससे पहले वर्ष 2019 में मौलाना आसिम उमर उर्फ सन्नू को अमेरिका एवं अफगानिस्तान की सेना के संयुक्त ऑपरेशन में मार दिया गया था. अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया अलकायदा का कमांडर मौलाना आसिम उमर उर्फ सन्नू संभल का रहने वाला था. बताया जा रहा कि आतंकवादी गतिविधियों में संभल से कुछ इनपुट मिला था. इसी के चलते नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी मंगलवार रात सदर कोतवाली पहुंची और वहां से पुलिस लेकर सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला मियां सराय के दो लोगों से पूछताछ की गई.